भाजपा सरकार ने मध्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्यः मंत्री विजयवर्गीय
धार, 13 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में ‘‘विकास और सेवा के दो साल’’ की उपलब्धियों पर प्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास विभाग एवं जिले प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को जिला पंचायत सभागार धार में पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान विधायक नीना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष निलेश भारती व चंचल पाटीदार जिला पंचायत अध्यक्ष सरदार सिंह मेड़ा मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि मध्य प्रदेश में हुए विकास कार्यां की जनता साक्षी है। मात्र दो वर्ष के अल्प कार्यकाल में राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास का परिदृश्य बदल दिया है। इन दो सालों में प्रदेश में हुआ विकास अद्भुत है, अकल्पनीय है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में स्वीकृत 7 पीएम मित्र पार्क में से पहला पार्क का अपने जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के धार में भूमिपूजन किया है। राज्य सरकार ने इसमें भूमि आवंटन भी कर दिया है। विक्रम उद्योगपुरी में दवा कंपनियों ने इंडस्ट्री लगाकर उत्पादन शुरू कर दिया है। यह भारत के वस्त्र उद्योग की नई पहचान बनेगा। करीब 2000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट, 10 हज़ार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश का साक्षी होगा। इससे 50 हज़ार लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा और डेढ़ लाख से अधिक लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यहाँ धागा, कपड़ा, कताई-बुनाई, रंगाई, डिज़ाइन और वस्त्र निर्माण से जुड़ी हर आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। साथियों, यह पार्क न केवल हमारे युवाओं के सपनों को पंख देगा, बल्कि देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में और मज़बूती से आगे ले जाएगा।
उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से 55 पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले गए हैं। प्रदेश में मेडिकल कॉलेज की संख्या निरंतर बढ़ाई जा रही है। अब प्रदेश में सरकारी-निजी कुल मिलाकर 52 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। राज्य सरकार पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए 1 रुपए लीज पर जमीन दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में विकसित मध्यप्रदेश का लक्ष्य साकार करने के लिए विकसित जिले की संकल्पना और योजना के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के अंतर्गत धार जिले के ग्रामीण अंचलों में 1 लाख 45 हजार से अधिक और शहरी क्षेत्रों प्रधानमंत्री आवास योजना 1.0 अंतर्गत समस्त नगरी निकायों में 16,252 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिससे लाखों परिवार पक्की छत के नीचे सम्मानजनक जीवन यापन कर रहे हैं।
जिले में कुल 3863 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित है। पूर्व में 3493 मुख्य आंगनवाड़ी केंद्र थे तथा 370 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र थे। जिले के 370 मिनी आंगनवाड़ियों को मुख्य आंगनवाड़ी केंद्रों में उन्नयन किया गया है तथा उनमें सहायिका की नियुक्ति की गई है। वित्तीय वर्ष 2024 25 में 72 नए आंगनवाडी भवन स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं। 508 आंगनवाड़ी केंद्रों को सक्षम केंद्र बनाए गए है। इन केंद्रों में वाटर हार्वेस्टिंग, पोषण वाटिका और स्मार्ट टी.वी. एवं आर.ओ. जैसी मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही है। धार नगर स्थित धारेश्वर मंदिर परिसर में धारेश्वर लोक का निर्माण कार्य अनुमानित लागत राशि रू. 11.75 करोड़ से किया जाना प्रस्तावित है। उक्त
परिसर में अवतार लोक, सत्संग हॉल, मंदिर जीर्णोद्वार, द्वार, स्टाफ क्वार्टस, रेलिंग कार्य, सतसंग हॉल तक रोड, पाथ-वे, अखाडा स्थल, बच्चों के लिए पार्क, गार्डन, खाना बनाने हेतु शेड, स्टोर रूम, लाईटिंग, बाउन्ड्रीवाल, वृक्षारोपण, पार्किंग, सार्वजनिक टायलेट आदि का निर्माण कार्य किया जाना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

