रीवाः पहड़िया के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विद्युत संयंत्र का 15 फरवरी को होगा लोकार्पण

रीवाः पहड़िया के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विद्युत संयंत्र का 15 फरवरी को होगा लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
रीवाः पहड़िया के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विद्युत संयंत्र का 15 फरवरी को होगा लोकार्पण


- कचरे के नियमित और समय पर उठाव की व्यवस्था करें: उप मुख्यमंत्री

रीवा, 13 जनवरी (हि.स.)। कलेक्ट्रेट में शनिवार को हुई बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने नगर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि पहड़िया के वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विद्युत संयंत्र का निर्माण कार्य 31 जनवरी तक हर हाल में पूरा कराएं। इसका लोकार्पण 15 फरवरी को किया जाएगा। प्लांट को चलाने के लिए भारी मात्रा में कचरे की आवश्यकता है। शहर के सभी वार्डों में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर कचरे का उठाव कराएं।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विशेष साफ-सफाई अभियान के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि में प्रमुख मंदिरों की साफ-सफाई कराने के साथ-साथ शहर के सभी वार्डों की भी विशेष साफ-सफाई कराएं। सभी बस्तियों से हर हाल में प्रतिदिन कचरे का उठाव होना चाहिए। कचरे के नियमित और समय पर उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कचरे के उठाव के लिए आवश्यक होने पर अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था करें। नगर निगम भी इस कार्य में अतिरिक्त वाहन उपलब्ध कराकर सहयोग करे। वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के विद्युत संयंत्र से 6 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। इसके लिए प्रतिदिन आवश्यक कचरे का शहर से परिवहन सुनिश्चित करें। इस संयंत्र के संचालन के साथ-साथ कंपनी का कचरे के उठाव के लिए भी नगर निगम से अनुबंध है। आयुक्त नगर निगम अनुबंध के प्रावधानों का पालन कराएं। शहर को हर हाल में साफ सुथरा दिखना चाहिए।

बैठक में पहड़िया प्लांट संचालन करने वाली कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि विद्युत उत्पादन संयंत्र का कार्य पूरा हो गया है। इसको परीक्षण के लिए चालू कर दिया गया है। इसमें प्रतिदिन 130 टन कचरे का उपयोग करके बिजली का निर्माण किया जा रहा है। इस प्लांट का विधिवत लोकार्पण निर्धारित तिथि में कर दिया जाएगा। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्रीमती संस्कृति जैन ने कहा कि अनुबंधित कंपनी को कचरे के उठाव के लिए पर्याप्त राशि दी जा रही है। इसे रीवा सहित 23 अन्य नगरीय निकायों से कचरा संग्रहीत करके उसका प्लांट में उपयोग करना है। प्लांट से बिजली जब बनने लगेगी तब कचरे का तेजी से उठाव होगा। पर्याप्त कचरा न मिलने पर प्लांट नहीं चल पाएगा। बैठक में कोष्टा के भण्डारित कचरे के प्लांट में उपयोग पर भी चर्चा की गई।

बैठक में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story