भोपाल: राजधानी के 25 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार छह घंटे बंद रहेगी बिजली

भोपाल: राजधानी के 25 से ज्यादा इलाकों में गुरुवार छह घंटे बंद रहेगी बिजली


भोपाल, 22 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल शहर के 25 से ज्यादा इलाकों में आज गुरुवार को छह घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इसकी वजह यह है कि ईदगाह हिल्स, वाजपेयी नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, रोहित नगर समेत कई इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। शबरी नगर, आकृति ग्रीन, पाटीदार मार्केट और आसपास के इलाकों में शाम चार से छह बजे के बीच दो घंटे की कटौती होगी।

उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी गुरुवार को शहर में लाइनों का मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक कमला नगर, नेहरू नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, लवकुश अपार्टमेंट, ईदगाह हिल्स, 08 एंबुलेंस कार्यालय, रामानंद कॉलोनी, वाजपेयी नगर मल्टी, दानिश नगर, निखिल होम्स फेस-3, कुंजन नगर, सैंचुरी डीलक्स, निखिल निरूपम रॉयल, रोहित नगर फेस-3, चांदबाड़ी, शिवशक्ति नगर, प्रेम नगर, दशहरा मैदान, रोहित नगर, डीके-1 से 5 तक, बनजारी-सी सेक्टर एवं आसपास के इलाकों में कटौती होगी। वहीं, शाम चार से छह बजे के बीव शबरी नगर, आकृति नगर, पाटीदार मार्केट एवं आसपास के क्षेत्रों में बिजली सप्लाई नहीं होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story