लोकसभा चुनावः प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र

लोकसभा चुनावः प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनावः प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखे गए डाक मत पत्र


- कलेक्टर ने प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम सील्ड कराया

ग्वालियर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जिले में लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं से घर-घर जाकर डलवाए गए डाक मत पत्रों को कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के डबल लॉक (स्ट्रांग रूम) में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। इस स्ट्रांग रूम में सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी रखे जा रहे हैं। शनिवार को कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रुचिका चौहान ने राष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं की मौजूदगी में डाक मत पत्र रखने के बाद इस स्ट्रांग रूम को सील कराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार सहित सभी एआरओ मौजूद थे।

डाक मत पत्र प्रभारी एवं एआरओ अशोक चौहान ने बताया कि जिन बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं से प्रथम चरण में घर-घर जाकर पोस्टल बैलेट (डाक मत पत्र) डलवाए गए हैं, वे सभी डाक मत पत्र जिला कोषालय के स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 2310 बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान करने के लिये निर्धारित फॉर्म भरकर अपनी सहमति दी थी। इनमें से 2170 मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए अपने-अपने घर से मतदान किया जा चुका है। ये सभी मत पत्र कलेक्ट्रेट स्थित कोषालय के स्ट्रांग रूम में प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में रखकर स्ट्रांग रूम सील किए गए हैं। साथ ही अब तक प्राप्त 14 सर्विस वोटर से प्राप्त ईटीपीबीएस भी इन स्ट्रांग रूम में रखे गए हैं।

ज्ञात हो कि प्रत्याशियों अथवा उनके द्वारा अधिकृत निर्वाचन अभिकर्ता की मौजूदगी में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत स्ट्रांग रूम खोले और बंद किए जाते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story