राजगढ़ःजीरापुर की पूजा दांगी एकलव्य अवाॅर्ड से होंगी सम्मानित

राजगढ़, 5 अप्रैल (हि.स.)। जिले के जीरापुर नगर की प्रतिभाशाली पूजा दांगी को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिष्ठित एकलव्य अवाॅर्ड से सम्मानित किया जाएगा। पूजा दांगी ने तलवारबाजी खेल में प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए दो अंतर्राष्ट्रीय, 28 राष्ट्रीय और 20 राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है। बालिका पूजा की प्रारंभिक शिक्षा जीरापुर के शासकीय विधालय से शिक्षा प्राप्त की, उसके बाद वह भोपाल में शिक्षा के साथ खेल तलवारबाजी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रही। मेहनत और समर्पण के बल पर उन्होंने राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।
जीरापुर विधायक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष दांगी समाज हजारीलाल दांगी ने फोन पर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूजा ने न केवल हमारे नगर बल्कि पूरे समाज का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, खेल एवं युवा कल्याण विभाग की संभागीय अधिकारी सर्मिला डाबर,खेल शिक्षक अरविंद बंसल, अतीक खान सहित परिवार के सदस्यों ने शुभकामनाएं दी। पूजा दांगी की इस सफलता से जीरापुर नगर में हर्ष का माहौल है इससे वह क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक