पॉलिटेक्निक कालेज का नाम कल्पना चावला महाविद्यालय होगाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल
- कल्पना चावला की स्मृति में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रीवा, 1 फरवरी (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने घोषणा करते हुए कहा कि रीवा के पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का नाम कल्पना चावला महाविद्यालय किया जाएगा। साथ ही महाविद्यालय में सिविल इंजीनियरिंग की ब्रांच भी खोली जाएगी। उप मुख्यमंत्री शुक्ल गुरुवार को यहां कल्पना चावला की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पॉलिटेक्निक महाविद्यालय एवं कल्पना कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि हम सभी को कल्पना चावला के जीवन को आत्मसात करना चाहिए। विद्यार्थियों को उनके जीवन से सीख लेकर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कल्पना चावला की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला की प्रतिमा लगने से रीवा का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सराहनीय प्रस्तुतियाँ दीं। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष बीपी सिंह ने स्वागत उद्बोधन दिया। मुख्य अतिथि ने डॉ आरती सक्सेना, डॉ विभा श्रीवास्तव, डॉ आरएन पटेल, सेवानिवृत्त प्राचार्य बाल्मीकि मिश्रा तथा आरती तिवारी को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नगर निगम अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, रेडक्रास इकाई के अध्यक्ष डॉ प्रभाकर चतुर्वेदी, प्रजापिता ब्राम्हाकुमार विश्वविद्यालय की निर्मला बहन सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय के प्राध्यापक व कल्पना कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ आरती तिवारी व राजराखन पटेल ने किया। आभार प्रदर्शन निशा पाण्डेय द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।