रीवाः मतदान सामग्री और ईव्हीएम के साथ मतदान दल गुरुवार को होंगे रवाना
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण
रीवा, 24 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन 2024 में रीवा संसदीय क्षेत्र-10 के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया जाएगा। मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। मतदान के लिए कुल 2014 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। इनमें ईव्हीएम से मतदान कराया जायेगा। मतदान दल मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम के साथ गुरुवार, 25 अप्रैल को इंजीनियरिंग कालेज से निर्धारित अपने मतदान केन्द्र के लिए प्रस्थान करेंगे। रीवा संसदीय क्षेत्र में शामिल सभी आठ विधानसभाओं सेमरिया, सिरमौर, मनगवां, रीवा, गुढ़, देवतालाब, मऊगंज तथा त्योंथर के लिए मतदान सामग्री तथा ईव्हीएम के वितरण के लिए विधानसभावार अलग-अलग काउंटर बनाये गये हैं। इनमें सेक्टर आफीसरों की उपस्थिति में प्रशिक्षित कर्मचारियों के माध्यम से मतदान सामग्री का वितरण कराया जाएगा। मतदान सपन्न होने के बाद इंजीनियरिंग कालेज में ही ईव्हीएम तथा मतदान सामग्री जमा की जाएगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिभा पाल ने बुधवार को इंजीनियरिंग कालेज का भ्रमण कर मतदान सामग्री का वितरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामग्री वितरण तथा जमा करने के लिए तैनात कर्मचारी एवं रिजर्व कर्मचारी 26 अप्रैल को सामग्री जमा होने तक परिसर में ही रहेंगे। उन्होंने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को नियत समय पर उपस्थिति के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों में सामग्री वितरण के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने वाहनों की पार्किंग, अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए भोजन व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर आफीसर अपने मतदान दलों के साथ यहां से रवाना होंगे तथा मतदान दलों के मतदान केन्द्रों में पहुंचने की रिपोर्ट भेजगें। मतदान दल सामग्री प्राप्त करने के बाद चेकलिस्ट के साथ उसका मिलान करके यहां से रवाना होंगे। सभी रिटर्निंग आफीसर तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के ठहरने, भोजन, साफ-सफाई, पानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। प्रत्येक मतदान केन्द्र में एक स्थानीय कर्मचारी मतदान दलों के सहयोग के लिए उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि मतदान दलों को ले जाने वाले सभी वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगा दिया गया है। कन्ट्रोल रूम से सभी वाहनों की मानीटरिंग करें कोई वाहन खराब होता है तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करें। निरीक्षण के समय उपस्थित आयुक्त नगर निगम तथा नोडल अधिकारी सामग्री वितरण श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया कि सामग्री वितरण स्थल के समीप ही वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था है। रिजर्व मतदान कर्मियों तथा माईक्रो आब्र्जवर के लिए भी पृथक से स्थान निर्धारित किये गये हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ सोनवणे, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले सहित सभी सहायक रिटर्निंग आफीसर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।