जबलपुरः मतदान सामग्री लेकर केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल

जबलपुरः मतदान सामग्री लेकर केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुरः मतदान सामग्री लेकर केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल


जबलपुरः मतदान सामग्री लेकर केन्द्रों पर पहुंचे मतदान दल


- शुक्रवार को सुबह 7 बजे से होगा मतदान

जबलपुर, 18 अप्रैल (हि.स.)। जबलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शुक्रवार, 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के मद्देनजर गुरुवार की सुबह जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर से मतदान कराने नियुक्त मतदान दलों को चाक-चौबंद वयवस्था और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सामग्री का वितरण किया गया। व्यवस्थाएं इतनी बेहतर थीं कि तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह लगभग 10 बजे से मतदान दलों की मतदान दलों की रवानगी भी प्रारंभ हो गई थी। दोपहर 12 बजे के लगभग आसपास के मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का पहुंचना भी शुरू हो गया था और शाम होने तक सभी मतदान दल अपने मतदान केंद्र पहुंच चुके थे। कई मतदान केंद्रों पर मतदान दलों का फूलमाला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत भी किया गया।

मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिये तैनात किये गये कर्मचारी सुबह 4.30 के पहले जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय पहुँच चुके थे। मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीन वितरित करने सुबह 4.30 बजे राजनैतिक दलों तथा जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह की मौजूदगी में स्ट्रांगरूम खोले गये। ईव्हीएम और व्हीव्हीपेट मशीनों को सुरक्षा बलों सुरक्षित रखने विधानसभावार बने स्ट्रांगरूम को खोले जाने के दौरान सबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना के निर्देशानुसार मतदान दलों को सामग्री का वितरण करने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में दो स्थान निर्धारित किये गये थे। कृषि विश्वविद्यालय परिसर स्थित इंडियन कॉफी हाउस से पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर और सिहोरा विधानसभा के मतदान दलों को तथा जबलपुर केंट, जबलपुर पश्चिम और पनागर विधानसभा के मतदान दलों को कृषि विश्वविद्यालय के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के भवन के पीछे स्थित मैदान से सामग्री का वितरण किया गया।

कलेक्टर दीपक सक्सेना स्वयं सामग्री वितरण व्यवस्था पर लगातार नजर रखे हुये थे। उन्होंने सभी वितरण केंद्रों पर जाकर सामग्री वितरण व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह एवं अपर कलेक्टर मिशा सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे। सक्सेना सामग्री वितरण के दौरान मतदान कर्मियों से भी रू-ब-रू हुये, उनका हौसला बढ़ाया और सफलता पूर्वक मतदान कराने शुभकामनाएं दी। मतदान कर्मियों ने सामग्री वितरण व्यवस्था की तारीफ करते हुये कलेक्टर से कहा कि इससे उनमें उत्साह का संचार हुआ है और मनोबल भी बढ़ा है।

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में मतदान दलों को सामग्री वितरण करने विधानसभा वार बड़े-बड़े पण्डाल लगाये गये। मतदान दलों को मतदान सामग्री बांटने प्रत्येक मतदान केंद्र के लिये एक-एक टेबल लगाई गई, ताकि मतदान कर्मी आराम से बैठकर मतदान सामग्री प्राप्त कर सकें और इत्मीनान से उसका मिलान कर सकें । मतदान सामग्री के वितरण के लिये प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में उतनी टेबल लगाई गई जितने उस क्षेत्र में मतदान केंद्र हैं। सामग्री वितरण के लिये बनाये गये पंडालों में बड़े-बड़े कूलर भी लगाये गये।

प्रत्येक वितरण केंद्र की कलर कोडिंग की गई थी। विधानसभावार बनाये गये सामग्री वितरण केंद्रों पर उसी कलर के संकेतक लगाये गये थे जिस रंग के परिचय पत्र उस विधानसभा क्षेत्र में मतदान करने तैनात किये गये मतदान कर्मियों को दिये गये हैं। प्रत्येक वितरण केंद्र के प्रवेश स्थल पर मतदान सामग्री वितरण प्लान का बड़ा फ्लेक्स लगाया गया था। मतदान दलों को आवंटित मतदान केंद्र का विवरण, दल क्रमांक, मतदान केंद्र का नाम और मतदान केंद्र क्रमांक की जानकारी प्रदर्शित करते दो या तीन बड़े-बड़े फ्लेक्स भी वितरण केंद्रों पर लगाये गये। इनके अलावा मतदान कर्मियों की सहायता के लिये हेल्पडेस्क भी स्थापित की गई थी।

सामग्री वितरण स्थल पर चिकित्सा दल भी सभी आवश्यक दवाओं के साथ तैनात किये गये थे। मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों और मतदान दलों को मतदान केंद्रों तक पहुँचाने में इस्तेमाल किये जाने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को भी बेहतर तरीके से प्लान किया गया, ताकि ट्रैफिक जाम की स्थिति न आये और आवाजाही में किसी को भी परेशानी न हों। मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुँचाने 524 रुट निर्धारित किये गये हैं और इतनी ही छोटी-बड़ी बसों की व्यवस्था भी की गई। दो ट्रेक्टर और एक मोटरबोट का उपयोग भी मतदान दलों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने में किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story