खरगोनः जिले के 1548 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल

खरगोनः जिले के 1548 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल
WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः जिले के 1548 मतदान केन्द्रों के लिए सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल


- कलेक्टर ने अपनी देखरेख में वितरित कराई सामग्री

खरगोन, 12 मई (हि.स.)। लोकसभा निर्वाचन -2024 के तहत 13 मई को होने वाले मतदान के लिए रविवार को पीजी कालेज खरगोन से जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल सामग्री लेकर रवाना हुए और दोपहर तक सभी मतदान दल अपने केन्द्रों पर पहुंच गये हैं। सामग्री वितरण कार्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मवीर शर्मा की देखरेख में संबंधित विधानसभा के सहायक रिटर्निंग आफिसरों द्वारा कराया गया। मतदान सामग्री का मिलान करने के बाद मतदान दलों को रवाना किया गया।

मतदान सामग्री वितरण स्थल पी जी कालेज खरगोन में सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों की मतदान सामग्री वितरण की व्यवस्था की गई थी। मतदान दलों को सामग्री मतदान केन्द्र वार लगाए गए टेबल पर ही उपलब्ध करवाई गई। मतदान दलों ने जिला प्रशासन की सुगम व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। मतदान दलों को वीवीपेट, बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट भी उनके टेबल पर ही पहुँचाई गई जिससे उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हुई। लगभग 08.30 बजे से मतदान दलों और सुरक्षा बलों को लेकर वाहनों का मतदान केन्द्रों के लिए रवाना होना प्रारंभ हो गया था।

कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा सामग्री वितरण स्थल का निरीक्षण कर सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया गया। कलेक्टर ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दल में लगे अधिकारियों तथा कर्मचारियों से चर्चा कर उनका उत्साहवर्धन किया।

मतदान केन्द्र पहुंचने पर मतदान दलों का हुआ स्वागत

रविवार को मतदान दल जब मतदान कराने केलिए अपने निर्धारित मतदान केन्द्र पर पहुंचे तो उनका फूलमाला एवं हार पहनाकर स्वागत किया गया। कुछ मतदान केन्द्रों पर मतदान दल का स्वागत ढोल-तासों के साथ किया गया। मतदान केन्द्रों पर मतदान दल के रूकने की अच्छी व्यवस्था की गई है और गर्मियों के दिनों को देखते हुए पंखे, कूलर, बेड एवं ठंडे पानी का इंतजाम किया गया है। मतदान दलों के लिए मतदान केन्द्र पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा भोजन भी उपलब्ध कराया जायेगा।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-181-भीकनगांव के 266, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-182-बड़वाह के 253, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-183-महेश्वर के 250, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-184-कसरावद के 253, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-185-खरगोन के 257 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-186-भगवानपुरा के 269 अर्थात कुल 1548 मतदान दल अपने मतदान केन्द्रों के लिए मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए। जिले के कुल 1548 मतदान केन्द्रों में से 348 मतदान केन्द्र क्रिटिकल मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किये गये है। 65 मतदान केन्द्रों को आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया है। 83 मतदान केन्द्र हैं, जिनमें मतदान दल की सभी सदस्य महिलायें हैं। 1200 से अधिक मतदाता वाले 288 मतदान केन्द्रों पर मतदान दल में एक अतिरिक्त मतदान अधिकारी दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story