मुरैना: सामग्री के साथ मतदान दल केन्द्रों के लिये हुये रवाना

मुरैना: सामग्री के साथ मतदान दल केन्द्रों के लिये हुये रवाना
WhatsApp Channel Join Now
मुरैना: सामग्री के साथ मतदान दल केन्द्रों के लिये हुये रवाना


मुरैना, 6 मई (हि.स.)। सामग्री प्रदान कर मतदान दलों का सम्मान किये जाने के बाद केन्द्रों की ओर रवाना किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना एवं पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने सामग्री वितरण की व्यवस्थाओं का सुबह से जायजा लेना शुरू कर दिया। पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम से मतदान दलों को सामग्री प्रदाय करने का कार्य आरंभ किया गया। दोपहर तक मतदान दल पुलिस के साथ रवाना होना शुरू हो गये। देर शाम तक सभी दल मतदान केन्द्रों पर पहुंच जायेंगे। मतदान दल भी उत्साहित होकर मतदान के लिये रवाना हो रहे हैं। जिले में 50 आदर्श मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।

पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में जिले की पांच विधानसभा जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह के मतदान केन्द्रों के लिये सामग्री वितरण का कार्य पृथक-पृथक स्थानों पर आरंभ किया गया। मतदान दल को सामग्री लेने में किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिये व्यापक प्रबंध प्रशासन द्वारा किये गये थे। जबकि जिले की सबलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिये मतदान सामग्री का वितरण सबलगढ़ के नेहरू कॉलेज से किया गया। सामग्री के साथ पोष्टिक आहार एवं शीतल पेय भी प्रदान किये गये। सामग्री का निरीक्षण करने के बाद रवाना होने से पहले मतदान दलों का जिला निर्वाचन अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने माल्यार्पण कर सम्मान किया। रोरी, चंदन का तिलक लगाकर दल अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि किसी भी दल को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना ने बताया कि जिले के सभी 1706 मतदान केन्द्रों के लिये मतदान दल रवाना कर दिये गये हैं। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी मतदान दलों को पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था में केन्द्र के लिये भेजा गया है। वाहन व्यवस्था व पुलिस बल की सम्पूर्ण व्यवस्था संभाल रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद ठाकुर ने कहा कि निष्पक्ष मतदान कराने के लिये 5 हजार का बल उपयोग किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिये बनाये गये आदर्श मतदान केन्द्र तथा पिंक बूथ पर उत्साह के साथ मतदान दल रवाना हुये हैं। पोरसा के पिंक बूथ पर मतदान के लिये जा रहे मतदान दल की द्वितीय प्रमुख श्रीमती बबली राठौर ने कहा कि वह बहुत उत्साहित है क्येांकि पिंक बूथ पर अधिक से अधिक मतदान कराने की जिम्मेदारी रहती है इसका वह निर्वहन करने को तैयार है। इसी तरह प्रथम बार मतदान कराने जा रही महिला मतदानकर्मी ने राष्ट्रहित के लिये होने जा रहे अपने लिये चुनौती माना है। वह इस कार्य को पूर्ण करने के बाद ही वापस लौटेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ उपेन्द्र गौतम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story