सीहोरः मतदान केन्द्रों की ओर पूरे उत्साह के साथ मतदान दल रवाना
सीहोर 6 मई (हि.स.)। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत विदिशा एवं भोपाल संसदीय क्षेत्र में 07 मई को मतदान होगा। भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्ग सीहोर तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत बुधनी एवं इछावर में मतदान के लिए सोमवार को मतदान दलों को चुनाव सामग्री वितरित की गई। मतदान दल पूरे उत्साह के साथ मतदान केन्द्रों की ओर रवाना हो गए हैं। मतदान सामग्री वितरण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने सामग्री वितरण स्थल का जायजा लिया और और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
भोपाल संसदीय क्षेत्र के अन्तर्गत सीहोर तथा विदिशा संसदीय क्षेत्र की इछावर विधानसभा के मतदान केन्दों के लिए मतदान सामग्री का वितरण जिला मुख्यालय स्थित माहिला पॉलीटेक्निक कॉलेज से किया गया। इसी प्रकार विदशा संसदीय क्षेत्र की बुधनी विधानसभा के लिए एकलव्य आर्दश विद्यालय बुधनी से मतदान सामग्री का वितरण किया गया। मतदान सामग्री लेकर मतदान दल वाहनों से मतदान केन्द्र की ओर रवाना हो गए हैं।
मिनी आईसीयू अस्पताल में 56 कर्मचारियों नें कराया इलाज
जिला मुख्यालय सीहोर स्थित महिला पॉलीटेक्निक कॉलेजमें मतदान सामग्री वितरण स्थल पर दो बिस्तरीय मिनी आईसीयू भी स्थापित किया गया है जिससे किसी भी मतदान कर्मी को स्वास्थ्य उपचार की आवश्यकता पड़ने पर उसे तत्काल मेडिकल हेल्प मुहैया करायी जा सकें। समाग्री वितरण के दौरान 56 कर्मियॉं द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कराया और दवाएं लीं। सामान्यतः अधिकांश हाईबीपी एवं शुगर के मरीज थे।
शीतल पेयजल एवं कैन्टीन की व्यवस्था
सामग्री वितरण स्थल पर कर्मचारियों की सुविधा के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही स्व-सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटिन सामग्री वितरण स्थल पर लगाई गई जिसमें अनेक मतदान दलों एवं अन्य निर्वाचन कर्मचारियों अधिकारियों स्वल्पाहार किया गया। सामग्री वितरण के दौरान अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह, एएसपी गितेश गर्ग, संयुक्त कलेक्टर नितिन टाले, आंनदसिंह राजावत, एसडीएम तन्मय वर्मा सहित अन्य अनेक अधिकारी कर्मचारी सामग्री वितरण व्यवस्था को सुचारू संचालित करते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।