राजगढ़ः मंत्री पंवार ने महाविद्यालय में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः मंत्री पंवार ने महाविद्यालय में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश


राजगढ़ः मंत्री पंवार ने महाविद्यालय में विकास कार्यों का किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश


राजगढ़,10 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने बुधवार को शासकीय महाविद्यालय सुठालिया पहुंचकर परिसर में किए जा रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में निर्माणाधीन बाउंडरीवाॅल सहित अन्य कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री पंवार ने अधिकारियों से कहा कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय- सीमा में पूर्ण किए जाएं, ताकि विधार्थी बेहतर शैक्षणिक वातावरण का लाभ ले सकें। उन्होंने कार्यस्थल पर मौजूद इंजीनियरों और संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही व देरी बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान मंत्री पंवार ने महाविद्यालय परिसर के विस्तार, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से जुड़ी योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार और सुविधाओं के मजबूत विकास के लिए प्रतिबद्व है। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्यामसिंह चैहान, नारायणसिंह सालरियाखेड़ी, जनपद सीईओ आरके.मंडल, एसडीओ स्वाति डोंगरे, नगरपरिषद सीएमओ रईस खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story