छतरपुर:लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए आए फूल सिंह बरैयाईव्हीएम पर उठाए सवाल, कहा देश बड़े खतरे में है
छतरपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। गत माह विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब तमाम राजनैतिक दल आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा और कांग्रेस ने सभी लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त कर उन्हें जिलों में बैठक करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस द्वारा टीकमगढ़ लोकसभा के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए फूल सिंह बरैया ने जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगामी चुनावी तैयारियों पर विचार-विमर्श किया।
बैठक के उपरांत मीडिया से बात करते हुए टीकमगढ़ लोकसभा प्रभारी फूल सिंह बरैया ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिले निर्देशानुसार आज छतरपुर में बैठक रखी गई थी, जिसमें जिले के तमाम कांग्रेसी नेताओं और कार्यकताओं ने भाग लिया। बैठक में चुनावी तैयारियों पर विचार-मंथन के बाद शीर्ष नेतृत्व की मंशा से सभी को अवगत कराया गया और वे बिंदु बताए गए जिनको लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में उतरने वाली है।
इस दौरान बरैया ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर सवाल भी खड़े किए और तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी यह हम नहीं बता सकते लेकिन इस बात की जानकारी भाजपा को होगी। उन्होंने कहा कि चूंकि भाजपा अभी से 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करने का दावा कर रही है इसलिए उन्हें यह भी पता होगा कि कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी। बरैया ने ईवीएम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि देश के 24 राजनैतिक दल इस मामले में बात करने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया से मिलने के लिए समय मांग रहे हैं लेकिन इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया द्वारा समय नहीं दिया जा रहा। उन्होंने यह भी कहा कि इन सभी 24 राजनैतिक दलों की मांग है कि पारदर्शितापूर्ण चुनाव कराने के लिए मतदान प्रक्रिया में कुछ बदलाव आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम से मतदान करने के बाद मतदाता को वीवीपैट मशीन में जो पर्ची दिखाई देती है वह मतदाता के हाथ में आनी चाहिए और इसके बाद मतदाता स्वयं उस पर्ची को बॉक्स में डाले तो फिर संदेह की गुंजाइश नहीं रहेगी।
विधानसभा चुनाव के संबंध में उन्होंने कहा कि मतदान के 6 माह पहले से पूरे प्रदेश में कांग्रेस की हवा थी, तमाम सर्वे कांग्रेस की जीत बता रहे थे लेकिन मतगणना में जो परिणाम सामने आए वह चौंकाने वाले थे, ऐसे में हर मतदाता को ईवीएम पर संदेह होने लगा है। उन्होंने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का दावा करते हुए कहा कि देश को बचाने के लिए हमें जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी हम देंगे।
अधूरे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ठीक नहीं: बरैया
राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण कांग्रेस द्वारा अस्वीकार किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है इसमें कांग्रेस को कोई आपत्ति नहीं है, इस संबंध में जो खबरें चल रहीं हैं वे भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इतना कह रहे हैं कि जब हमारे चारों शंकराचार्यों का मत शिखर निर्माण के बाद प्राण-प्रतिष्ठा किए जाने का है तो प्राण-प्रतिष्ठा में इतनी जल्दबाजी क्यों की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारे संत ही इस समारोह को सही नहीं मान रहे हैं तो हम कैसे मान लें। इसके अलावा राममंदिर जाने की बात है तो इसके लिए हमें किसी आमंत्रण की आवश्यकता नहीं है, हम सदैव से प्रभु श्रीराम की शरण में जाते रहे हैं और आगे भी जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/सौरभ भटनागर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।