राजगढ़ः युवक कांग्रेस ने मंत्री विजयवर्गीय का पुतला किया दहन
राजगढ़, 5 जनवरी (हि.स.)। इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से हुई मौतों के मामले में स्थानीय पीपल चैराहा पर सोमवार को युवक कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला दहन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान नायब तहसीलदार विनय रजक को मंत्री के नाम दो लाख रुपए का चैक सौंपा। युवा कांग्रेस ने मृतकों के परिजनों को सरकार द्वारा घोषित दो लाख रुपए के मुआवजा को अपर्याप्त बताया।
युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमन अरोरा ने सरकार की इस घोषणा को पीड़ित परिवार के साथ मजाक करार दिया। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की आपूर्ति सीधे तौर पर प्रशासनिक लापरवाही का परिणाम है, जिसकी कीमत आमजन को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। प्रदर्शन के दौरान अरोरा ने मांग की प्रत्येक पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने जोर दिया कि ऐसी गंभीर घटना के बाद सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि वह प्रभावित परिवारों को पर्याप्त मुआवजा प्रदान करें। युवा कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के नाम दो लाख रुपए का चेक सौंपा और कहा कि यदि मंत्री दूषित पानी को सार्वजनिक रुप से पीते है, तो यह चेक उन्हें दिया जाए। कार्यकर्ताओं ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कथित विवादित बयान का विरोध भी किया।
जिला अध्यक्ष अमन अरोरा ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेता बदजुबानी पर उतर आए है साथ ही जनता के स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दे को हल्के में ले रहे है। उन्होंने कहा कि दूषित पानी की समस्या पर सरकार की चुप्पी और लापरवाही बेहद चिंताजनक है, जिसका खामियाजा आम नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

