राजगढ़ः राजगढ़ रोड़ का नाम यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः राजगढ़ रोड़ का नाम यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


राजगढ़, 28 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ब्यावरा द्वारा रविवार को जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियवृतसिंह खींची के नेतृत्व में राजगढ़ रोड़ का नाम यथावत रखने की मांग को लेकर तहसीलदार सुभाष अलावे को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में उल्लेखित हेै कि 25 दिसम्बर को पीपल चैराहा ब्यावरा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण नगरपालिका ब्यावरा द्वारा समारोहपूर्वक किया गया, जो हर्ष का विषय है वहीं समारोह में यह घोषणा की गई कि नगर का राजगढ़ रोड़ अब पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी मार्ग होगा,जबकि राजगढ़ रोड़ सदैव से जवाहर मार्ग से जाना जाता है साथ ही शासकीय अभिलेख व नगरपालिका में उक्त मार्ग का नाम जवाहर मार्ग दर्ज है। इस संबंध में न तो नगरपालिका परिषद बैठक में चर्चा की गई थी और न ही कोई प्रस्ताव पारित किया गया था। यह खेद का विषय है कि उक्त मार्ग पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के नाम पर है। मार्ग के नाम को परिवर्तित करने का प्रयास अनावश्यक व खेदपूर्ण है, जो स्व. पंडित नेहरु और स्व.अटल जी दोनों के महान व्यक्तित्व व गरिमा को ठेस पहुंचाता है। भाजपा की विचारधारा देश के स्वतंत्रता आंदोलन के महान सेनानियों और देश के निर्माण में योगदान देने वाले महानायकों की स्मृति को मिटाने पर आमदा है और यह प्रसास उसी श्रंखला में है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि नगर के जवाहर मार्ग(राजगढ़ रोड़) का नाम यथावत रखा जाए। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सौंधिया, पूर्व विधायक रामचंद्र दांगी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष डाॅ.भारत वर्मा, जनपद अध्यक्ष विजयबहादुर सिंह, नगरपालिका उपाध्यक्ष अतुल जगताप, ब्लाॅक अध्यक्ष राहुल दांगी, महेन्द्र यादव, कपिल शिवहरे, ज्ञानू विजयवर्गीय, रचना भार्गव सहित अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story