इंदौर में तीन लाख 94 हजार 821 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

इंदौर में तीन लाख 94 हजार 821 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा
WhatsApp Channel Join Now
इंदौर में तीन लाख 94 हजार 821 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा


- अगले दो दिन घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा

इंदौर, 23 जून (हि.स.)। इंदौर में रविवार को पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ हुआ। सांसद शंकर लालवानी और विधायक राकेश गोलू शुक्ला ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय इंदौर में बच्चों को दवा पिलाकर पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अभियान के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर अतिथि गणों ने रवाना किया। विधायक मालिनी गौड ने मल्हारगंज अस्पताल एवं विधायक मधु वर्मा ने राजेंद्र नगर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. सैत्या ने बताया कि इंदौर में 3600 से अधिक बूथ लगाए गए तथा 8 हजार से अधिक कर्मचारियों ने इसमें सहयोग प्रदान किया। अगले दो दिन घर-घर जाकर छूटे हुए बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट पर अभियान का निरीक्षण स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विभिन्न अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की गई। आज पहले दिन 3 लाख 94 हजार 821 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई गई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story