उज्जैन में रात में ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मी पहनेंगे परावर्तक जैकेट और कांधे पर लगाएंगे लाईट
उज्जैन , 10 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में रात के समय सडक़ों पर यातायात व्यवस्था संभालने वाले पुलिसकर्मी अब परावर्तक (रिफ्लेक्टिंग) जैकेट पहन कर ड्यूटी करेंगे। जैकेट पर शोल्डर लाइट भी लगाना अनिवार्य होगी। शनिवार को एएसपी आलोक कुमार शर्मा ने चिमनगंज मंडी थाने में पुलिस स्टाफ को सुरक्षा उपकरण वितरित किए और फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन किया।
शनिवार को थाना चिमनगंज मंडी परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा ने पुलिस स्टाफ को निर्देश दिए कि रात्रि ड्यूटी और यातायात नियंत्रण के दौरान सुरक्षा उपकरणों का अनिवार्य रूप से उपयोग करें, ताकि सडक़ पर उनकी दृश्यता बढ़े और किसी भी दुर्घटना की आशंका कम हो सके। एएसपी ने कहा कि इनके उपयोग से न केवल पुलिसकर्मियों की सुरक्षा होगी, बल्कि आम नागरिकों को भी यातायात के दौरान सुविधा मिलेगी। उन्होंने यातायात ड्यूटी के दौरान सतर्कता और नियमों के पालन पर भी जोर दिया।
व्यायाम के लिए किया प्रेरित
एएसपी ने थाना चिमनगंज मंडी परिसर में नव निर्मित बैडमिंटन कोर्ट का विधिवत उद्घाटन भी किया। एएसपी ने स्वयं पुलिस स्टाफ के साथ बैडमिंटन खेलकर उन्हें नियमित व्यायाम और खेलकूद को दिनचर्या में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ पुलिसकर्मी ही बेहतर कार्यक्षमता के साथ जनता की सेवा कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

