राजगढ़ःपुलिस थाना और कार्यालयों में दिलाई गई सुशासन की शपथ

राजगढ़ःपुलिस थाना और कार्यालयों में दिलाई गई सुशासन की शपथ
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ःपुलिस थाना और कार्यालयों में दिलाई गई सुशासन की शपथ


राजगढ़,22 दिसम्बर (हि.स.)। शासन के निर्देश पर शुक्रवार को राजगढ़ पुलिस के थाना, चौकी, अनुविभागीय कार्यालयों में स्टाफ को सुशासन की शपथ दिलाई गई। सुशासन दिवस देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेई की जयंती पर मनाया जाता है, जिसमें शासन के कार्याें में विभागों की जबाबदेही बढ़ाने, पारदर्शिता रखने, समय पर सेवाएं प्रदान करना आदि महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं।

गौरतलब है कि सुशासन का मूल उद्देश्य गतिशील समाज का निर्माण, आमजन की भागीदारी बढ़ाना, संसाधनों का श्रेष्ठतम उपयोग करना साथ ही नियमानुसार सेवाएं प्रदान करना है। सुशासन दिवस की शपथ के माध्यम से शासकीय कर्मचारियों में संवेदनशीलता को बढ़ाना और नागरिक उन्मुख बनाना भी एक उद्देश्य है।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story