धार : धामनोद थाना पुलिस ने किया सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़
धार, 11 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनोद थाना पुलिस द्वारा गुरुवार को सेक्स स्कैंडल का भंडाफोड़ करते हुए छापा मार कार्यवाही में एजेंट सहित दो महिलाओं व दो ग्राहकों को पकड़ा है साथ ही आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की है।
घटना के विषय में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी धामनोद प्रवीण ठाकरे ने बताया कि मूखबिर से सूचना मिली थी कि पुराना एबी रोड स्थित पुरानी हाईवे होटल पर संदिग्ध गतिविधियां चल रही है, जिसको लेकर सादी वर्दी में पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दलाल देवेंद्र सिसोदिया जो की पूर्व में भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है सहित दो युवती व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया और कई आपत्तिजनक सामग्री भी जप्त की गई है जिन पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है वही कार्यवाही के दौरान क्षेत्र में भारी भीड़ लग गई थी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

