अनूपपुर: दो बैगों में भरा डेढ़ लाख का 15 किलो गांजा जप्त, महिला गिरफ्तार
अनूपपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र में बस स्टैण्ड से रविवार को पुलिस ने एक 36 वर्षीय महिला को दो ट्रॉली बैग में भरे 15 किलो से अधिक गांजा अनुमानित कीमत 1.52 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला के खिलाफ धारा 8/20 बी के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने बस स्टेण्ड अनूपपुर में महिला यात्री को पकड़ा है। उसके पास रखे दो ट्रॉली बैग रखे थे। जांच में पुलिस को दोनों बैग में 15 पैकेट गांजा के मिले। कुल वजन 15 किलो 221 किलोग्राम गांजा अनुमानित कीमत 1 लाख 52 हजार 210 रुपये आंकी गई हैं। जिसे जप्त करते हुए आरोपित महिला को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ एनडीपीए एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।