अलीराजपुरः ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार

अलीराजपुरः ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
अलीराजपुरः ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती का पुलिस ने किया खुलासा, पांच आरोपित गिरफ्तार


- एसआईटी ने सात दिवस के भीतर 10 हजार के ईनामी आरोपितों को पकड़ा, आभूषण बरामद, दो बाइक जब्त

भोपाल, 1 जून (हि.स)। अलीराजपुर जिले की जोबट तहसील अंतर्गत ज्वेलरी शॉप पर हुई सनसनीखेज डकैती का पुलिस ने सात दिन के अंदर खुलासा कर दिया है। इस प्रकरण में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर सोने व चांदी के आभूषण और दो मोटर साइकिल जब्त की है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 24 मई को थाना जोबट के अंतर्गत आने वाले शिव मार्ग निवासी राधिका सोनी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कर बताया कि जब वे प्रतिदिन की तरह अपने निवास स्थान से लगी अपनी ज्वेलर्स शॉप पर बैठी थी, तभी सुबह 11:45 बजे तीन मोटरसाइकिल से आए आठ हथियार बंद आरोपियों ने दुकान में घुसकर मुझे लोहे के फालिये से मारकर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश दुकान में रखे चांदी के जेवर व गले में पहनी सोने की चेन लूट कर ले गए। महिला की रिपोर्ट पर तत्काल थाना जोबट में अपराध क्रमांक 281/2024 धारा 394, 395 भादवि की प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

अत्यधिक गंभीर व सनसनीखेज प्रकृति की घटना घटित होने से तत्काल पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास घटना स्थल पहुंचे और एसआईटी का गठन कर आरोपितों के संबंध में जानकारी देने वाले पर 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया। एसडीओपी नीरज नामदेव के नेतृत्व में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये एसआईटी व पृथक-पृथक पांच टीमों का गठन किया गया। पांचों टीमों के साथ पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ग्राम कदवाल थाना बोरी के कुख्यात फरार आरोपित तथा ग्राम ढेलवानी के कुख्यात बदमाश की गैंग द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोपितों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों पर दबिश दी गई। जिसकी पल-पल की जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल रख रहे थे। उक्त पांचों टीमों द्वारा ग्राम कनवाड़ा में संयुक्त रूप से दबिश दी गई। दबिश के दौरान चार कुख्यात आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा। जब इनका आपराधिक रिकार्ड तलाशा गया तो पुलिस को ज्ञात हुआ कि आरोपियों ने अलीराजपुर जिले के साथ ही अन्य जिलों में भी वारदातों को अंजाम दिया है। कई जिलों की पुलिस को भी आरोपियों की तलाश थी। पुलिस ने गिरफ्तारी की कार्यवाही में एक विधि के प्रतिकूल बालक-को भी अभिरक्षा में लिया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि ग्राम बाकानेर की शिक्षक कॉलोनी मनावर के एक व्यक्ति को उन्होंने सारे जेवर बेचे हैं। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने डकैती के जेवर खरीदने वाले व्यक्ति के घर दबिश देकर तीन किलों चांदी के आभूषण (कीमत लगभग 2,14,380 रुपये) तथा एक सोने की चेन (कीमत लगभग 50 हजार रुपये) जब्त की गई। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल भी जब्त की है। इस तरह पुलिस को लगभग चार लाख चार हजार 380 रुपये का माल बरामद करने में सफलता मिली है। प्रकरण में अभी चार आरोपी फरार है, जिनकी तलाश जारी है।

एसपी व्यास ने बताया कि लूट, चोरी, डकैती की घटना को अंजाम देने वाले कुख्यात बदमाश घटनास्थल की रैकी करते थे। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से वारदात करते थे। जोबट में हुई डकैती की घटना को भी बदमाशों ने इसी तरह अंजाम दिया था। रैकी के बाद उन्होंने दूसरी गैंग से संपर्क कर फालिया और देशी कट्टे का प्रयोग कर डकैती की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story