जबलपुर से लापता युवती को पुलिस हैदराबाद में पकड़ा ,आरोपी शेख अहमद गिरफ्तार
- हिन्दू लड़की का जबरन करा दिया था धर्म परिवर्तन
जबलपुर , 5 मई (हि.स.)। जबलपुर । मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के तिलवारा थाना क्षेत्र निवासी एक 18 वर्षीय युवती 29 अप्रैल को अचानक लापता हो गई, स्वजन ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत पंजीबद्ध कराई थी। युवती का पता लगाने के लिए पुलिस ने उसके मोबाइल फोन के रिकॉर्ड खंगाले, तो पता चला कि उसकी तेलंगाना निवासी शेख अहमद से इंटरनेट के माध्यम से फोन पर लगातार बातचीत होती थी।
इस संबंध में पता चला कि बातचीत के दौरान नजदीकियां बढ़ीं और उसने उसके साथ वीडियो काल पर ही निकाह कर लिया। इसके बाद एक दिन आरोपित जबलपुर आया और युवती को अपने साथ लेकर हैदराबाद चला गया। जहां, पहुंचने के बाद उसने युवती का जबरन धर्म परिवर्तन कराया। पुलिस टीम ने शेख अहमद के बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह 29 अप्रैल को वह जबलपुर आया था। उसके दोनों की फोन की लोकेशन नागपुर, करीमपुर होते हुए हैदराबाद में मिली। इस आधार पर पुलिस ने हैदराबाद पहुंचकर युवती को दस्तयाब कर शेख अहमद को गिरफ्तार कर लिया है ।
वहीं, मामले में पुलिस की ओर से अभी फिलहाल यही बताया गया कि लड़की को धार्मिक रूप से बरगलाने और युवती को विवाह के लिए बाध्य करने पर आरोपित शेख अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। उसके विरुद्ध मध्यप्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक/मयंक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।