भोपालः हवाला करोबारी के घर पुलिस की दबिश, 30 लाख से ज्यादा नकद जब्त

भोपालः हवाला करोबारी के घर पुलिस की दबिश, 30 लाख से ज्यादा नकद जब्त
WhatsApp Channel Join Now
भोपालः हवाला करोबारी के घर पुलिस की दबिश, 30 लाख से ज्यादा नकद जब्त


भोपाल, 9 मई (हि.स.)। राजधानी भोपाल के भोपाल के अशोका गार्डन स्थित पंथ नगर में गुरुवार देर रात व्यापारी कैलाश खत्री के घर पर पुलिस ने दबिश दी है। कार्रवाई के दौरान करीब 30 लाख रुपये से ज्यादा कैश मिला है। पुलिस के मुताबिक, कैलाश हवाला कारोबार से जुड़ा है। उसकी निशानदेही पर तीन अन्य लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पंथ नगर निवासी कैलाश खत्री 2006 से मनी एक्सचेंज का काम कर रहे हैं। वे कटे-फटे नोट बैंक बदलने का काम भी करते हैं। साल 2020 तक उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक से नोट बदलवाए। इसके बाद जब पंजाब नेशनल बैंक ने नोट बदलने बंद कर दिए, तो उन्होंने अपने घर में नए और पुराने नोट दीवान में रख लिए और फिर वह दिल्ली, मुंबई जाकर नोट बदलवाने लगे। पुलिस को मुखबिर से इसकी खबर मिली तो गुरुवार रात उनके घर पर दबिश दी। कैलाश खत्री के पास एक रुपये से लेकर 500 रुपये तक के कटे-फटे नोट बरामद हुए हैं। इसके साथ ही नए नोट भी मिले हैं। पुलिस के मुताबिक फिलहाल नोटों की गिनती की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story