मंदसौर: पुलिस पेंशनर संघ ने केंद्र सरकार के बराबर महंगाई राहत देने हेतु ज्ञापन सौंपा
मंदसौर, 11 मार्च (हि.स.)। पुलिस पेंशनर संघ मध्य प्रदेश के सदस्यों ने महेंद्र प्रताप सिंह परिहार संस्थापक एवं प्रांतीय अध्यक्ष के नेतृत्व में मध्य प्रदेश के पेंशनर्स को केंद्र के बराबर 50 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान करने हेतु मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को दिया गया। पूरे मध्य प्रदेश में हजारों की संख्या में पुलिस पेंशनर्स ने एकत्रित होकर अपने-अपने जिलों में ज्ञापन सौंपे।
कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में 8 प्रतिशत महंगाई राहत प्रदान करने, धारा 49(६) को समाप्त करने, व मध्य प्रदेश पेंशनर्स को आयुष्मान कार्ड योजना में शामिल करने हेतु ज्ञापन सौंपे गए।
हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।