शाजापुरः दूसरे भी जारी रहा पुलिस का चेकिंग अभियान, 200 से अधिक वाहन चालकों के बनाए चालान

WhatsApp Channel Join Now
शाजापुरः दूसरे भी जारी रहा पुलिस का चेकिंग अभियान, 200 से अधिक वाहन चालकों के बनाए चालान


शाजापुरः दूसरे भी जारी रहा पुलिस का चेकिंग अभियान, 200 से अधिक वाहन चालकों के बनाए चालान


शाजापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के शाजापुर में गुरूवार से शुरू हुआ यातायात पुलिस का चेकिंग अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों के पालन को सख्ती से लागू करने के उद्देश्य से पुलिस ने नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान काटे। वही नियमों का पालन करने वालों को गुलाब के फुल भेंट कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

शुक्रवार सुबह भी पुलिस ने कार्रवाई जारी रखी। इस दिन सड़क पर उतरकर यातायात पुलिस ने 40 से अधिक दोपहिया वाहन चालकों के चालान बनाए। जिसके चलते दो दिन में यातायात पुलिस द्वारा 200 वाहन चालकों पर कार्रवाई की जा चुकी है। यातायात प्रभारी सौरभ शुक्ला ने बताया कि इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई कर रही है और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की समझाइश दे रही है। वहीं हेलमेट पहनकर सुरक्षित वाहन चलाने वाले चालकों को गुलाब का फूल देकर सम्मानित भी किया जा रहा है।

नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड चालकों के चालान काटे

इसके साथ ही, नेशनल हाईवे पर भी तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले चारपहिया वाहन चालकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस के अनुसार, अब तक 15 ओवरस्पीड चारपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए हैं। यातायात थाना प्रभारी ने बताया कि यह अभियान सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा

हम उनके भतीजे, इनके भाई

अभियान के दौरान पुलिस को कुछ चुनौतियों का भी सामना करना पड़ रहा है। चालान की कार्रवाई के दौरान नेताओं के फोन आने से पुलिसकर्मियों पर दबाव बनाया जा रहा है, जिससे कार्रवाई प्रभावित हो रही है। कोई अपने को किसी नेता का भाई, भतीजा तो कोई खुद को अधिकारी का रिश्तेदार बताने लगा। इस दौरान पुलिस को कुछ परेशानी का भी सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मंगल नाहर

Share this story