दमोहः पुलिस ने अवैध फैक्ट्री से जब्त पटाखे किए नष्ट, धमाके से भूकंप जैसे हिली धरती
दमोह, 21 नवंबर (हि.स.)। जिले के देहात थाना की जबलपुर नाका चौकी के अथाई गांव में मंगलवार की शाम पुलिस की बीडीएस टीम ने अवैध पटाखा फैक्ट्री से जब्त किए गए पटाखों का नष्ट किया। इस दौरान धमाका इतनी तेज हुआ कि जबलपुर नाका क्षेत्र धमाके से दहल उठा। धमाके से आसपास के इलाकों में भूकंप जैसा झटका महसूस हुआ। में गया और झटका महसूस हुआ। लोगों ने इसे भूकंप का झटका समझ लिया और सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करने में जुट गए कि कहीं क्षेत्र में भूकंप तो नहीं आया।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपने-अपने क्षेत्र में झटके आने की बात लिख रहे थे, तभई तभी सोशल मीडिया पर अथाई गांव में हो रहे एक विस्फोट का वीडियो सामने आया। उसमें कुछ ही देर में इतना जोर का धमाका हुआ कि चारों ओर आग ही आग दिखाई देने लगी और धुएं के बादल बन गए।
दमोह के सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि बड़े पुल पर गत दिनों जिस अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था, उसी फैक्ट्री से इन पटाखों को जब्त किया गया था, जिनको नष्ट करना बेहद जरूरी था। इसलिए मंगलवार को अथाई गांव में पहाड़ी के नजदीक इन पटाखों का विनष्टीकरण किया गया। लोगों को जब इस बात की जानकारी लगी कि यह भूकंप का झटका नहीं था, तो उन्होंने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि गत 31 अक्टूबर की दोपहर बड़ा पुल पर संचालित अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हुआ था। उसमें फैक्ट्री संचालक अभय गुप्ता सहित दो महिलाओं की मौत हो गई थी। वहीं, तीन महिलाओं ने जबलपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पटाखों के विनष्टीकरण के विस्फोट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब लोगों ने भूकंप जैसे झटके महसूस किए तो फैक्ट्री में कितनी जोर का धमाका हुआ होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।