उज्जैन में पुलिस ने नष्ट की 23 लाख 75 हजार लीटर अवैध शराब

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैन में पुलिस ने नष्ट की 23 लाख 75 हजार लीटर अवैध शराब


उज्जैन में पुलिस ने नष्ट की 23 लाख 75 हजार लीटर अवैध शराब


उज्जैन, 22 अप्रैल (हि.स.)। उज्जैन पुलिस ने एक और नवाचार कर दिया है। पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में जिले के सात थाना क्षेत्रों में 107 प्रकरणों के तहत जप्त की गई 23 लाख 75 हजार लीटर अवैध शराब की बोतलों को मंगलवार को बुल्डोजर चलाकर नष्ट किया गया।

एसपी शर्मा ने बताया कि नष्ट की गई देशी, विदेशी शराब की कीमत लाखों रुपये थी। इस शराब को वर्षों से थानों में विभिन्न आबकारी प्रकरणों के तहत सुरक्षित रखा गया था। मंगलवार को इनका विधि सम्मत नष्टीकरण किया गया। बुल्डोजर चलाकर नष्ट करने की कार्यवाही इस प्रकार की गई कि पर्यावरण,जलस्त्रोत और नागरिकों के स्वास्थ्य को नुकसान न पहुंचे। यह कार्यवाही कानीपुरा रिंगरोड पर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउण्ड पर संपन्न हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story