अनूपपुर: 60 दिनों से मुस्लिम लड़के के कब्जे में हिंदू लड़की का नहीं मिल सका कोई सुराग
लड़की की तलाश में दर दर भटक रहा पिता,जिला के अधिकारियों से न्याय की लगा रहा गुहार
अनूपपुर, 17 मई (हि.स.)। जिले में धर्म परिवर्तन का मामला गरमाया हुआ है जिसमे लड़की के पिता का आरोप है की लड़की को मुस्लिम लड़के द्वारा मजहबी आयतों को पढ़ा कर धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा है और घर से भगा ले जाने के बाद विशेष विवाह का आवेदन भी जिला कार्यालय में दिया गया है जिसको लेकर लड़की के पिता समेत विश्व हिंदू परिषद और सामाजिक संगठनों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज करवाई है पर अभी तक न ही लड़की का पुलिस को कोई पता चल सका है न ही किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नजर आ रही है।
यह हैं मामला
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा थाना अंतर्गत एक हिंदू परिवार की बेटी परिवर्तित नाम (कविता) को एक मुस्लिम समुदाय के युवक द्वारा बीते 60 दिनों पहले घर से भगा कर ले जाने की घटना सामने आई थी जिसमे पीड़ित पिता द्वारा थाने में सूचना देने के बाद भी दोनों का कोई पतासाजी पुलिस ने नहीं किया, लड़की के पिता लगातार थाना और जिला प्रशासन का चक्कर काट रहे थे पर भालूमाड़ा पुलिस ने कई दिनों तक गुमशुदगी की सूचना तक नहीं लिखी ,गौरतलब हो की लड़की के किताब से मजहबी कविताएं एवं आयते मिली है जिस पर परिवार को शक है कि मुस्लिम युवक द्वारा लड़की को मजहबी पढ़ाई करवाकर धर्मांतरण का प्रयास किया गया है लड़की के परिवार में पिता के सिवा कोई नहीं है लड़की की मां का कुछ सालो पहले निधन हो गया था वह अपने पिता के साथ अकेले रहती थी अकेला पिता अपनी लड़की को वापस लाने के लिए दर दर भटक रहा है।
विश्व हिंदू परिषद ने लिया था मामले पर संज्ञान
दर दर की ठोकर खा रहे लड़की के पिता ने जब अपनी आप बीती कुछ दिनों पहले विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी सहित अपने समाज को बताया तब संगठन समाज ने मिलकर अनूपपुर कलेक्ट्रेट एवं पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर लड़की को वापस घर लाने की बात ज्ञापन के माध्यम से कही थी एवं कार्यवाही नहीं होने पर उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी ज्ञापन मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने sdop कोतमा के नेतृत्व में टीम गठित कर लड़की को ढूढने और उसका बयान लेने कड़े निर्देश दिए है।जो आज तक पुलिस कप्तान के निर्दोषों का पालन जिम्मेदारों द्वारा न किया जा सका।
लड़की को पिता से दूर रखकर किया विशेष विवाह का आवेदन
बीते 60 दिनों से लड़की के पिता दर-दर की खाक छान रहे पर उन्हें अभी तक उनकी लड़की का पता नहीं चल सका है और ना ही पुलिस के नुमाइंदे लड़की को भगा ले जाने वाले मुस्लिम लड़के एवं लड़की का पता लगा सके है लड़की की किताबों से मिले मजहबी आयतों से अनुमान लगाया जा रहा है की लड़की को धर्म परिवर्तन कराने की पूरी कोशिश की जा रही थी मुस्लिम लड़के द्वारा लड़की को भगा ले जाने के बाद एक बार भी उसके पिता से संपर्क न होना और विशेष विवाह का आवेदन करना कही न कही यह बहुत बड़े स्तर पर चल रहे धर्म परिवर्तन का जिहादी मामला भी हो सकता है।यह पूरे हिंदू समाज के लिए बहुत ही चिंता का विषय बना हुआ है।बहरहाल इस पूरे मामले में अभी तक पुलिस लड़की को ढूंढने का ही प्रयास कर रही है।जैसे जैसे दिन गुजर रहे है वैसे वैसे हिंदू संघटन एवं सामाजिक गुस्सा बढ़ता दिखाई दे रहा है अगर समय रहते इस पर जिला के आला अधिकारीयो ने इस मामले में यथा उचित परिणाम नहीं दिए तो सामाजिक न्याय एवं सुरक्षा पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह लग जायेगा।
एडीजीपी शहडोल जोन डी सी सागर का कहना है कि मामला संज्ञान में है इस पूरे मामले को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर देख रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।