मप्र विस चुनाव : थाना टीटी नगर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च
भोपाल, 15 नवम्बर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव - 2023 को ध्यान में रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बुधवार को थाना टीटी नगर भोपाल पुलिस व कंट्रोल रूम से आई एसएसबी 723 बी 32 वाहिनी के 45 अधिकारी व कर्मचारियों ने फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च थाना टीटी नगर से रवाना होकर रंग महल चौराहा से पलाश तिराहा से बाणगंगा, झरनेश्वर मंदिर, 12 दफ्तर, जवाहर चौक, कटसी सुनहरी बाग, माता मंदिर, हर्षवर्धन नगर, पत्रकार कालोनी, पंचशील कलारी, जय भीम नगर, अर्जुन नगर, चक्की चौराहा, शिव नगर कालोनी होते हुये वापस थाना टीटी नगर वापस हुआ। इस दौरान झुग्गी बस्तियों में रहने वाले गुण्डा बदमाशों पर दबाब वनाने के लिये थाना क्षेत्र के संपूर्ण मतदान केन्दों के आस पास भारी बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / उमेद/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।