जबलपुर: कुख्यात एवं फरार इंटरनेशनल सटोरिया के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, रेस्टोरेंट से खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा

जबलपुर: कुख्यात एवं फरार इंटरनेशनल सटोरिया के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, रेस्टोरेंट से खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: कुख्यात एवं फरार इंटरनेशनल सटोरिया के गुर्गे को पुलिस ने दबोचा, रेस्टोरेंट से खिला रहा था ऑनलाइन सट्टा


जबलपुर, 14 फ़रवरी (हि.स.)। स्पोर्टस. कॉम स्कॉई एक्सजेंच के माध्यम से लाखों रूपए का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिए एवं फरार इंटरनेशनल सटोरिया सतीश सनपाल के राइट हैंड कहे जाने वाले रोहित शिवहरे को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी धीरज कुमार राज ने बताया कि अप्सरा अपार्टमेंट निवासी रोहित शिवहरे द्वारा ओपन वैब पर एक्सचेंज के माध्यम से सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश देते हुए उसे पकड़ा गया है। तलाशी लेने पर उसके पास से वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल मिला। जिसे चैक करने पर सेट स्पोर्टस कॉम स्कॉई एक्सजेंच नाम की आईडी खुली मिली, जिसमें क्रिकेट का सट्टा खिलाए जाने के संबंध में लेखा जोखा मिला।

एसपी आदित्य प्रताप सिंह को सूचना मिली कि साई मंदिर चौराहा के आगे रोहित शिवहरे स्पाईसी बाईट रेस्टोरेंट में क्रिकेट सट्टा आईडी प्रोवाइड कर ऑनलाइन सट्टा खिलवा रहा है। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए सटोरिया को हिरासत में लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि स्कॉई एक्सजेंच की मास्टर आईडी सोनू शिवहरे से ली गई है। सेट स्पोर्टस, कॉम सतीश सनपाल और आजम खान की बेवसाईट है। आरोपी रोहित शिवहरे, सतीश सनपाल, आजम खान, सोनू शिवहरे एवं अन्य के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 के तहत कार्रवाई की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story