राजगढ़ः बिना राॅयल्टी के रेत का परिवहन करते चार ट्रैक्टर पकड़ाए
राजगढ़ ,29 मई(हि.स.)। सुठालिया थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को ग्राम पारसाना रोड़ के समीप से रेत से भरे चार ट्रैक्टर-ट्राॅली पकड़े, जो बिना राॅयल्टी के रेत का परिवहन कर ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चोरी सहित खान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
थानाप्रभारी राधिका भगत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर ग्राम पारसाना रोड़ से रेत का अवैध परिवहन करते चार ट्रैक्टर-ट्राॅली को पकड़ा, जो पूछताछ पर राॅयल्टी संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस ने फार्माट्रेक ट्रैक्टर के चालक रामलखन(20) पुत्र फतेहसिंह लोधी निवासी खनोटा, स्वराज ट्रैक्टर के चालक जितेन्द्र (35)पुत्र हिन्दूसिंह सौंधिया निवासी लालपुरिया, फार्माट्रेक ईको एस्काॅर्टस के चालक राजू (20) पुत्र जयनारायण सोनी निवासी खनोटा और स्वराज ट्रेक्टर के चालक रामस्वरुप (37) पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी बालचिड़ी थाना ब्यावरा को गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ धारा 379, 414, 4/21 खान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।