जबलपुर: फरार कुख्यात अपराधी टीकमगढ से गिरफ्तार
जबलपुर, 6 मार्च (हि.स.)। हत्या सहित कई संगीन अपराधों में फरार चल रहे गैंगस्टर छोटू चौबे को पुलिस ने टीकमगढ़ से गिरफ्तार किया है। जबलपुर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगी। कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड स्वीकृत की है । उल्लेखनीय है कि आरोपी संगीन अपराधों में लिप्त रहा एवं पुलिस द्वारा उसकी लगातार तलाश की जाती रही।
फरार आरोपियेां की तलाश, पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विपिन ताम्रकार ने क्राईम ब्रांच एवं थाने की टीम गठित कर लगायी थी। जबलपुर एसपी ने उक्त आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित किया था। बताया जाता है कि आरोपी की नेपाल में लोकेशन मिलने पर पुलिस उसे तलाश करने वहां भी जा चुकी है। परंतु पुलिस को सफलता हाथ नहीं लगी थी। पुलिस को पिछले दिनों सूचना मिली कि छोटू चौबे टीकमगढ़ में फरारी काट रहा है। जबलपुर पुलिस ने बिना देर किए टीकमगढ़ जाकर आरोपी को एक होटल से पकड़ लिया।
गैंगस्टर छोटू चौबे एक आपराधिक प्रवृत्ति का आरोपी है, जिसके ऊपर हत्या मारपीट लूट के प्रयास सहित कई संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। विगत समय दिसंबर 2023 में छोटू चौबे ने मधोताल थाना अंतर्गत ग्रीन सिटी के पास अपने ही गैंग के एक सदस्य अनिराज नायडू उर्फ अन्ना की हत्या कर दी थी। जिसको लेकर पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। छोटू ने अपने साथी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को स्कॉर्पियो में रखकर तालाब में फेंक दिया था।बहरहाल कुख्यात अपराधी छोटू उर्फ सुयश चौबे को हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार करते हुये फरारी के दौरान आश्रय देने वाले एवं फायनेंसर के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ एवं घटना में प्रयुक्त फायर आर्म्स की बरामदगी हेतु न्यायालय के समक्ष पेश करते हुये पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।