जबलपुर : पुलिस ने पकड़ा गोवंश तस्करों को, ट्रक चालक फरार
जबलपुर , 20 मार्च (हि.स.)। कटंगी थाना अंतर्गत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक को पकड़ा। जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश भरे हुए थे। पुलिस के रोकते ही ट्रक चालक ट्रक से कूद कर फरार हो गया। थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय के अनुसार तड़के 3:00 बजे सूचना मिली थी कि एक ट्रक में बड़ी संख्या में गोवंश भरकर महाराष्ट्र जा रहे हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए मुखबिर के बताए हुए ट्रक नंबर एमएच40 सीडी1619 को पकड़ा। जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश ठूंस ठूंस कर भरे हुए थे पुलिस ने उन्हें बरामद किया। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए जिन्होंने भरे गए गोवंशों को निकाला। जिनमें कई गोवंश की हालत खराब मिली एवं दो गाय मृत पाई गई। पुलिस एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने ट्रक से मिले गोवंशों को कटंगी स्थित गौशाला में पहुंचा दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक जप्त करते हुए मामले को विवेचना में दिया है एवं फरार ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।