मंदसौर: चेन व मंगलसूत्र लूट की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार

मंदसौर: चेन व मंगलसूत्र लूट की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: चेन व मंगलसूत्र लूट की वारदात का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो आरोपित गिरफ्तार


मंदसौर 20 फरवरी (हि.स.)। मन्दसौर शहर के व्यस्तम ईलाको में 18 फरवरी को दिन दहाड़े दो घटनाओं में महिलाओ के गले से चेन एवं मंगलसूत्र छिनने की घटना पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दिन दहाडे शहर के व्यस्तम ईलाकों में दो लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रभावी कार्यवाही हेतु तीन विशेष टीमों का गठन किया गया।

नगर पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह के मार्गदर्शन व निरी. किशोर पाटनवाला के नेतृत्व में उप. निरी. रितेश नागर, उप. निरी. शेलेन्द्र सिंह कनेश, उप. निरी. संदीप मौर्य की टीमो द्वारा घटना स्थल से अन्वेषण एवं पतारसी प्रारम्भ की गयी। पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से मन्दसौर प्रतापगढ रोड नाका नं. 10 पर घेराबंदी कर बाईक पर सवार दोनों आरोपियों जितेन्द्र ऊर्फ भीमा एवं ईशाक को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपीगण अन्तर्राज्यीय शातीर बदमाश होकर प्रोफेशनल चेन स्नेचर्स हैं। आरोपीगण दिन दहाडे बाईक पर सवार होकर व्यस्तम ईलाकों में राहगीर महिलाओं के गले से चेन छीनकर भागने में पूर्णरूपेण अभ्यस्त होकर आदतन हैं। आरोपित जितेन्द्र ऊर्फ भीमा मूल रूप से सांवेर जिला इन्दौर का निवासी होकर कुख्यात चेन स्नैचर हैं। भीड़ भाड़ वाले ईलाकों में महिलाओं के गले से चेन छीन कर बाईक से फरार होने में शोहरत रखते हुए इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता हैं। आरोपी भीमा व उसका साथी ईशाक अन्तर्राज्यीय अपराधी होकर कुख्यात चेन लूटेरे हैं जिनके विरूद्ध लूट, चोरी सहित अन्य विभिन्न गंभीर धाराओं में लगभग डेढ दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया

/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story