पुलिस ने 500 ग्राम अवैध एम.डी. ड्रग्स और 5 किलो डोडाचुरा के साथ दो तस्कर किये गिरफ्तार
मंदसौर, 6 अक्टूबर (हि.स.)।
मल्हारगढ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो तस्करो को अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स व डोडाचुरा के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुुए मंदसौर एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मल्हारगढ एसडीओपी नरेन्द्रसिंह सोलंकी और थाना प्रभारी राजेन्द्र पंवार ने 5 अक्टूबर को मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए मंदसौर नीमच हाईवे रोड, कृषि मण्डी के सामने मल्हारगढ से बिना नम्बर की बजाज पल्सर मोटर सायकल से आरोपी राजेश पिता शांतीलाल माली उम्र 29 साल निवासी लदुना थाना सीतामउ व आरोपी अंकित पिता मोतीलाल माली उम्र 19 साल निवासी लदुना थाना सीतामउ को गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो के कब्जे से कुल 500 ग्राम एम.डी. र्ड्ग्स व 05 किलोग्राम पीसा हुआ डोडाचुरा जब्त किया जाकर उक्त एम.डी. ड्रग्स व डोडाचुरा के बारे मे पुछते रोहित परमार निवासी पालाखेडी थाना सीतामउ से लाना बताया गया। मल्हारगढ पुलिस ने आरोपियो के विरूद्ध थाना मल्हारगढ एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । मामले में एक ओर आरोपी रोहित परमार निवासी पालाखेडी थाना सीतामउ फरार है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।