जबलपुर में पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार

जबलपुर में पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर में पुलिस ने बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार


जबलपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। ग्वारीघाट थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुरूवार को एक युवक को जो कि बांग्लादेश का रहने वाला है उसे हिरासत में लिया है1 पुलिस के अनुसार यह युवक 2009 में बांग्लादेश से जबलपुर आया था। युवक का नाम रपन विश्वास बताया जा रहा है। वह बांग्लादेश के जसर जिले का रहने वाला है। पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि उसने बाकायदा वीजा लेकर भारत में प्रवेश किया था। वह जबलपुर के ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के पोलीपाथर इलाके में छिप कर रह रहा था। युवक के अनुसार उसने जबलपुर में ही आधार और पैन कार्ड बनवा लिया है। पुलिस ने मामले को दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही करना शुरू कर दी है।

बहरहाल इस मामले में पुलिस को जानकारी होते ही कार्यवाही शुरू हो गई है, परंतु शहर में न जाने ऐसे कितने विदेशी होंगे जो यहां रह रहे होंगे। सवाल यह उठता है कि इस बांग्लादेशी युवक ने आधारकार्ड और पैनकार्ड कहां से बनवाया और कौन लोगों ने इसकी मदद की वह भी जांच का विषय है। पूर्व में भी जबलपुर में कई हिंदूवादी संगठन विदेशी नागरिकों की उपस्थिति को लेकर विरोध दर्ज कर चुके हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story