(अपडेट) ग्वालियरः पुलिस ने कुख्यात अपराधी को शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती
ग्वालियर, 28 मई (हि.स)। मध्यप्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस गुंडे-बदमाशों पर लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को ग्वालियर पुलिस ने कुख्यात अपराधी को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है। आरोपित कोमल भदकारिया उर्फ बंटी (33 वर्ष) मूल रूप से भिंड जिले में गोहद के ग्राम पिपरसाना का निवासी है, जो वर्तमान में ग्वालियर जिले के बहोड़ापुर में रह रहा था। उसके विरुद्ध पुरानी छावनी, पड़ाव और बहोड़ापुर थाने में पहले से हत्या व लूट जैसे गंभीर प्रकरणों में अपराध दर्ज हैं।
दरअसल, इन्दरगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत कमलसिंह का बाग, बड़ा कुआं के पास, शिंदे की छावनी क्षेत्र में 22 मई की रात को दुष्कर्म का मामला सामने आया था। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (मध्य) अखिलेश रेनवाल को थाना इन्दरगंज पुलिस की टीमें बनाकर दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए थे। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में इंदरगंज के सीएसपी अशोक सिंह जादौन के नेतृत्व में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी। कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने आरोपी की शिनाख्त कोमल भदकारिया के रूप में की।
इसी बीच इंदरगंज थाने की पुलिस को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि कोमल, पनिहार और चीनोर के जंगलों में छिपा है और वहां से भागने की फिराक में है। पुलिस की तीन टीमें चीनोर रोड पर पहुंची और थाना पनिहार पुलिस को भी आरोपी की घेराबंदी के लिए मौके पर बुलाया। पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिये का संदिग्ध खड़ा दिखा, जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया। इस पर उसने पुलिस टीम पर कट्टे से फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची और गोली थाना इन्दरगंज पुलिस की गाड़ी में जाकर लगी। पुलिस टीम द्वारा भी जवाब में फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। तब पुलिस टीम ने बदमाश को धरदबोचा। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का देशी कट्टा और एक मोटरसाइकिल जब्त की है। एनकाउंटर की सूचना मिलने पर ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद घायल आरोपी को उपचार के लिए ट्रॉमा सेंटर जेएएच ग्वालियर में भर्ती कराया गया। आरोपी को एनकाउंटर में पकड़ने वाली टीम को एसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल
थाना प्रभारी इन्दरगंज निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी पनिहार निरीक्षक धबल सिंह चौहान तथा थाना इन्दरगंज टीम- उप निरीक्षक अतर सिंह कुशवाह, विकास राठौर, पायल शर्मा, सउनि हरदा नायक, प्र.आर. राजकुमार राठौर, आर. दीपक मिश्रा, भुवनेश्वर जादौन, संदेश भटनागर, नीरज यादव, पुष्पेंद्र लोधी, म.आर. अचला कुमारी, आर. चालक अभिषेक सिंह भदौरिया पनिहार पुलिस टीम - प्र.आर. मुकेश सिंह, आर. चन्द्रसेन धाकरे, सोवरन सिंह रावत आदि इस कार्रवाई में शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।