मप्र विस चुनाव: छग सीमा से स्टेटिक सर्विलांस टीम ने जब्त की नगदी
अनूपपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम ने सोमवार की शाम जब्त छग मनेन्द्रगढ़ निवासी से एक लाख बीस हजार रुपया नगद जब्त किया हैं। साथ ही जब्त राशि के संबंध में तीन दिवस के अन्दर जानकारी देने के निर्देश दियें हैं।
जानकारी अनुसार विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते मप्र के अनूपपुर एवं छत्तीसगढ़ सीमा पर चेक पोस्ट बना कर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम लगातार 24 घंटे चेकिंग कर रही है। सोमवार की शाम नगर निरिक्षक रामनगर अरविंद जैन एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी शिवराम एडपाचे की टीम ने मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ सीमा पर रामनगर डोला पर बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की तलासी के दौरान दो पहिया वाहन में सवार 38 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र शमीम अहमद निवासी मनेन्द्रगढ़ (जिला एमसीबी) छग से 1 लाख 20 हजार नगद मिलने पर जिसे जब्त कर तीन दिन के अंदर राशि की जानकारी देने के निर्देश दिये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।