अनूपपुर: पुलिस एवं एसएसटी टीम ने अनूपपुर शहडोल सीमा पर जब्त किए 4 लाख रुपए

WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: पुलिस एवं एसएसटी टीम ने अनूपपुर शहडोल सीमा पर जब्त किए 4 लाख रुपए


अनूपपुर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न सीमा क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जांच चौकिया बनाई गई हैं। जहां से निकलने वाले वाहनों पर नजर रखी जा रहीं हैं। गुरूवार को अनूपपुर एवं शहडोल जिले के सीमा स्थित देवहरा जांच पुलिस चौकी में वाहन की तलासी के दौरान 4 लाख रूपए जब्त किया हैं। वाहन चालक के पास इस राशि संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिलने पर राशि को जब्त करते हुए वैध दस्तावेज दिखाने का समय दिया गया हैं।

विधानसभा निर्वाचन की आचार संहिता लगते अनूपपुर जिले की सभी सीमा पर जांच चौंकी बना कर पुलिस एवं स्टेटिक सर्विलांस टीम के द्वारा लगातार 24 घंटे जांच की जा रही है। 26 अक्टूबर की सुबह देवहरा पुलिस चौकी प्रभारी आरएन मिश्रा एवं सर्विलांस टीम प्रभारी सिलबेरीयस खलको के साथ संतोष पाण्डेय, अब्दुल कलीम, आकांक्षा मिश्रा, अखिलेश तिवारी द्वारा अनूपपुर और शहडोल की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों की चेकिंग की जा रही हैं। इस दौरान चार पहिए वाहन में सवार रूपेश कुमार भल्लावी पुत्र जीएस भल्लावी निवासी शहडोल से 4 लाख रूपए जब्त कर कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि जीएस भल्लावी अनूपपुर लोक निर्माण विभाग में एसडीओं के पद पर कार्यारत रहें, वर्तमान में जबलपुर में हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story