राजगढ़ःपीएमश्री विद्यालय में भविष्य से भेंट सेमिनार का आयोजन

राजगढ़, 2 अप्रैल (हि.स.)। पीएम.श्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यावरा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 प्रवेश उत्सव की श्रंखला के दूसरे दिन बुधवार को स्कूल चलें हम अभियान के तहत भविष्य से भेंट सेमिनार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रुप में जिला परियोजना अधिकारी सुनीता यादव ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को शिक्षा एवं सामाजिक परिवेश से संबंधित अनेक बिंदुओं पर विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने छात्राओं को बैड टच-गुड टच, बाल अपराध, शारीरिक व मानसिक विकास से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। सेमिनार में मौजूद छात्राओं ने जिज्ञासापूर्ण प्रश्न सामने रखे एवं उनका समाधान प्राप्त किया। कार्यक्रम को प्राचार्य गोविंद शर्मा ने भी संबोधित किया। शिक्षक जीडी.कुंभकार ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान छात्राओं के साथ समस्त विधालय स्टाफ मौजूद रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक