पीएम का विजन देश का हर परिवार सशक्त होः केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार
- पीएम जनमन मिशन के हितग्राही को हितलाभ का वितरण
विदिशा, 15 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) पीव्हीटीजी मिशन के तहत सोमवार को जिले की सहरिया जनजाति वर्ग के समुदायों व नागरिकों को केन्द्रीय योजनाओं के तहत हितलाभ का वितरण किया गया। विदिशा के रविन्द्र नाथ टैगोर संस्कृतिक ऑडिटोरियम भवन में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेन्द्र कुमार खटीक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजन है कि देश का हर परिवार आर्थिक रूप से सशक्त हो, सभी समुदाय के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं निवास स्थलों पर ही प्राप्त हो, उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पड़े, इसको ध्यानगत रखते हुए वर्ग विशेषों के लिए पृथक-पृथक योजनाएं व कार्यक्रम संचालित कराए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने देश की अतिपिछड़ी 75 जन जातियों के पुनर्उत्थान और बुनियादी आवश्यकताओं की शत् प्रतिशत पूर्ति कर उन सबको विभिन्न संसाधनो के माध्यम से स्वरोजगार मुखी बनाए जाने के लिए पीएम जनमन मिशन का संचालन 25 दिसम्बर से किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री खटीक ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश के 220 जिले पीएम जन मन मिशन के लिए चिन्हांकित किए गए है। प्रथम चरण में उक्त मिशन सौ जिलो में क्रियान्वित किया जा रहा है। चिन्हित जनजाति वर्ग के समुदाय व नागरिकों को हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी है इसके लिए अन्य योजनाओं से अधिक बजट का प्रावधान किया गया है जैसे सबको पक्का घर के लिए आवास योजना के तहत एक लाख रुपये प्रदाय किए जाते हैं, जबकि उक्त योजना में एक लाख बीस हजार प्रदाय किए जाते हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ अधिकारियों से कहा कि प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप उक्त मिशन के क्रियान्वयन के प्रति पूर्ण संवेदनशीलता व जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए उपलब्धियां धरातल पर परलिक्षित हो, इसके सफल प्रयास करें। सहरिया जनजाति वर्ग का कोई भी नागरिक हितलाभ से वंचित न रहें। शासन की योजना और आमजनों के प्रयास से अति पिछडा सहरिया समाज मुख्य धारा में जुडे और प्रगति के कदम से कदम मिलकर समाज, देश को सशक्त बनाने में अपना योगदान दे सकेंगे।
सांसद रमाकांत भार्गव ने पीएम जनमन मिशन को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आजादी के इतने वर्षो के बाद में भी सहरिया समाज में वह विकास परलिक्षित नहीं हो रहा है जो अन्य समाजों में दिखाई दे रहा है इस कारण से प्रधानमंत्री जी ने जन मन मिशन का संचालन किया है और इस मिशन के लक्ष्यों की प्राप्ति में हम सबकी कारगर भूमिका है।
विधायक मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के सपने को हम साकार कैसे करें, इस ओर जिले में नवाचार के माध्यम से संबंधितों तक हितलाभ पहुंचे, इस कार्य में जनप्रतिनिधि भी अपना योगदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की तर्ज पर प्रधानमंत्री जन मन मिशन के कार्यो का क्रियान्वयन किया जाना है। इस मिशन के तहत जिले की अति पिछडी सहरिया जनजाति के उत्थान हेतु निर्धारित मापदण्डो के अनुसार कार्य कराया जाना है। उन्होंने कहा कि भ्रमण के दौरान सम्पर्क मंे आने वाले सहरियाबंधुओं को योजनाओं की जानकारी दें वही बाहुल्य बस्तियों में पहुंचकर मिशन तहत पहुंचाए जाने वाले हितलाभ उन तक पहुंचे कि नहीं पहुंचे कि भी मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने इससे पहले विदिशा जिले में प्रधानमंत्री जनजाति न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) मिशन तहत सहरिया जनजाति समुदाय के पुनर्उत्थान हेतु कराए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए बताया कि आवास योजना अंतर्गत 1905 पक्के आवास स्वीकृत किए गए है। जल जीवन मिशन अंतर्गत 367 नल जल स्वीकृत हुए है। वहीं 27 सहरिया ग्रामों में विद्युतीकरण के तहत घर-घर कनेक्शन किया गया है। सहरिया बाहुल्य ग्रामो में दो सौ किलोमीटर पक्की सड़क स्वीकृत की गई है। 11 आंगनबाडी के प्रस्ताव स्वीकृति हेतु शासन को प्रेषित किए गए है। 25 दिसम्बर से जारी अभियान के तहत आयोजित विशेष केम्पों में 786 आधार कार्ड, 884 आयुष्मान कार्ड, 2032 जन धन बचत खाते खोले गए है। 69 को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय किए गए है। 357 मल्टीपरपज सेन्टर, 58 प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र स्वीकृति के प्रस्ताव शासन को प्रेषित किए गए है इसी प्रकार जिले में पांच वन धन विकास केन्द्र संचालन के भी प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में पीव्हीटीजी ग्रामो की कुल संख्या 371 है। जिनकी कुल जनसंख्या 43950 और परिवारों की संख्या 9785 है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।