मप्रः जिलों में आज आयोजित होंगे प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले
भोपाल, 14 अक्टूबर (हि.स.)। प्रदेश के अधिकांश जिलों में आज (सोमवार को) “प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला 2024” का आयोजन किया जा रहा है। यह मेले युवाओं को कौशल विकास और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे। भोपाल में यह मेला शासकीय आईटीआई में आयोजित किया जाएगा, जहाँ युवा अपनी प्रतिभा को निखारने और विभिन्न उद्योगों से जुड़ने का अवसर पाएंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी बबीता मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन भोपाल, विदिशा, सीहोर, मंडीदीप, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, ग्वालियर, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, सागर, दमोह, छतरपुर, पन्ना, टीकमगढ़, और निवाड़ी जिलों में किया जाएगा। यह एक ऐसा मंच होगा, जहाँ उम्मीदवार न केवल खुद का पंजीयन कराएंगे, बल्कि नियोक्ताओं के साथ जुड़कर रोजगार के अवसर भी प्राप्त कर सकेंगे।
सीधे जुड़ें और भविष्य की ओर बढ़ें
उन्होंने कहा क यह मेला युवाओं को “सीखें, कमाएं, और अपने बेहतर भविष्य की ओर कदम बढ़ाएं” का अवसर प्रदान करेगा। इसके साथ ही, नियोक्ताओं को योग्य और कुशल कार्यबल को पहचानने और अपने व्यवसाय में शामिल करने का मौका मिलेगा। इस मेले का उद्देश्य न केवल कौशल विकास को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाना है। प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले (PMNAM) से युवा अपनी प्रतिभा एवं कौशल से अपने सपनों को साकार कर पाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।