प्रधानमंत्री मोदी करेंगे ग्वालियर के नए एयर टर्मिनल का उद्घाटन एवं विकास कार्यों का लोकार्पण
- प्रस्तावित उद्घाटन समारोह की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने गूगल मीट से की संभाग के कलेक्टरों से की चर्चा
ग्वालियर, 7 फरवरी (हि.स.)। राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के नए एयर टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो गया है। आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नए टर्मिनल का लोकार्पण प्रस्तावित है। टर्मिनल के लोकार्पण के साथ-साथ ग्वालियर-चंबल संभाग में हुए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जायेगा। संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने बुधवार को गूगल मीट के माध्यम से कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर ग्वालियर-चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों सहित अन्य विभागीय अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों के लिये आयोजित इस गूगल मीट में चंबल संभाग के आईजी सुशांत सक्सेना, डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु, जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य जिलों के सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक भी शामिल थे।
संभागीय आयुक्त सिंह ने बताया कि राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल के नए एयर टर्मिनल का लोकार्पण टर्मिनल के समीप स्थित ग्राउण्ड में समारोहपूर्वक किया जायेगा। कार्यक्रम में ग्वालियर सहित ग्वालियर-चंबल संभाग के अन्य जिलों के विभिन्न योजनाओं के हितग्राही भी शामिल होंगे। कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्थित पार्किंग, बैरीकेडिंग के लिये अभी से पुलिस एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी पूरी प्लानिंग तैयार करें। समारोह में आने वाले नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिये पुख्ता कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियाँ एसपीजी के मापदण्ड के अनुरूप ही की जाएँ। बाहर के जिलों से आने वाले वाहनों के लिये पृथक रूट भी निर्धारित किए जाएँ।
चंबल संभाग के आईजी सुशांत सक्सेना ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रस्तावित यात्रा को लेकर सभी व्यवस्थाएं अभी से प्रारंभ की जाएं। इसके साथ ही समारोह में शामिल होने आने वाले हितग्राहियों को जिन बसों में लाया जाए उसकी फिटनेस भी आरटीओ अपने स्तर से जाँच लें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई पेरशानी हितग्राहियों को न हो।
डीआईजी कृष्णावेणी देशावतु ने कहा कि ग्वालियर में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम पूर्व में भी हो चुका है। ग्वालियर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मिलकर इस बार भी अच्छी तरह से सभी व्यवस्था करें। एसपीजी के दिशा-निर्देशों का भी पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के मुख्य आतिथ्य में नए टर्मिनल के लोकार्पण समारोह के लिये प्रशासन द्वारा तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं। नए टर्मिनल के समीप ही कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण को भी शामिल किया जायेगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ समन्वय कर तैयारियाँ प्रारंभ कर दी गई हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।