प्रधानमंत्री मोदी का वीर बाल दिवस मनाने का निर्णय सराहनीय: मुख्यमंत्री डॉ यादव
- मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और सेवा दी
भोपाल, 26 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को वीर बाल दिवस के अवसर पर भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका और सेवा भी दी। इस अवसर पर उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह एवं उनके चारों साहिबजादों के अद्भुत शौर्य और अतुलनीय बलिदान को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीर बाल दिवस मनाने का सराहनीय निर्णय लिया है, जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि गुरू गोविंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनका यह बलिदान हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। उनकी इस शहादत से हमारी संस्कृति और देश की पहचान पूरी दुनिया में है।
उन्होंने गुरुद्वारा में गुरू गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों के शौर्य और बलिदान पर आधारित चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने गुरुद्वारा में मौजूद बच्चों से मिले और गुरु गोबिंद सिंह और उनके चारों साहिबजादों की शहादत की गाथा पर आधारित पुस्तकें वितरित कीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।