गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से गांव-गांव पहुंच रहे प्रधानमंत्री मोदीः विष्णुदत्त शर्मा
विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले-मोदी की गारंटी सभी के लिए, सब मिलकर इसे पूरा करें
कटनी/भोपाल, 8 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कभी यह नहीं कहा कि उनकी गारंटी सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो भाजपा को वोट देते हैं। उनकी गारंटी बिना किसी भेदभाव, हर समाज, हर वर्ग और हर व्यक्ति के लिए है, सभी को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आज मोदी की गारंटी वाली गाड़ी हमारे बीच आई है। जिन्हें इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, वो इनका लाभ लें और सब मिलकर मोदी की गारंटी को पूरा करें।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा सोमवार को कटनी जिले के मुडवारा विधानसभा के पडुआ में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ने एवं उपस्थित जनसमुदाय से संवाद के लिए प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार भी जताया। शर्मा ने कटनी जिले के झिंझरी स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में ‘पंख (प्प्) योजना (ड्रोन)’ का शुभारंभ किया। बाद में उन्होंने कटनी जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद भी किया।
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा आज प्रधानमंत्री की गारंटी वाली गाड़ी पडुआ पंचायत में आई है। ऐसे लोगों को भी आज विभिन्न योजनाओं से जोड़ा गया है, जिन्हें पहले नहीं जोड़ा गया था। हेल्थ की दृष्टि से उनका चेकअप भी हो रहा है। यह गाड़ी हर दिन दो ग्राम पंचायतों में पहुंचती है और इस गाड़ी के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी गांव-गांव पहुंच रहे हैं। चाहे गरीब कल्याण अन्न योजना हो, उज्जवला योजना हो, आयुष्मान भारत योजना हो, इस गारंटी वाली गाड़ी के माध्यम से लोगों तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।
हर गरीब मां की तकलीफों को समझते हैं प्रधानमंत्री
उन्होंने कहा कि 2014 में जब प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बनी, तो उन्होंने कहा था कि मेरी सरकार गरीबों की सरकार है। एक गरीब मां का बेटा जब प्रधानमंत्री बनता है, तो उसे पता होता है कि एक गरीब मां की तकलीफें क्या होती हैं? आजादी के 75 वर्षों में अनेक सरकारें रहीं, लेकिन किसी ने भी इन गरीब माताओं का दर्द नहीं समझा। उस समय गैस कनेक्शन मिलना बड़ी बात थी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर ये गैस कनेक्शन वीआईपी लोगों के लिए ही हैं, तो मेरे लिए मेरी गरीब माता-बहनें ही वीआईपी हैं। उन्होंने उज्जवला योजना लागू की और फ्री में गैस कनेक्शन देने का काम शुरू किया। जिले में 92 प्रतिशत परिवारों में गैस कनेक्शन मिल गया है। जिन्हें नहीं मिला है, वो इस शिविर में भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
प्रदेश के 3.62 करोड़ लोगों को मिल रहा पांच लाख तक मुफ्त इलाज
शर्मा ने कहा कि आजादी के 75 सालों में से 55 सालों तक कांग्रेस ने राज किया। लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने कभी यह नहीं सोचा कि गांव का अगर कोई गरीब व्यक्ति बीमार हो जाए और डॉक्टर कहे कि ऑपरेशन पर 50 हजार रुपये का खर्च आएगा, तो वो व्यक्ति क्या करेगा? पैसे के अभाव में वह व्यक्ति बिना इलाज के ही रह जाता था। प्रधानमंत्री मोदी ने तय किया कि देश में कोई गरीब पैसे न होने के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना लागू की, जो हर हितग्राही को साल में पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का अधिकार देती है, यह मोदी की गारंटी है। मध्यप्रदेश में ही 3.62 करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री सभी सांसदों से पूछते हैं कि आपके क्षेत्र में कितने लोगों को इस योजना का लाभ मिल रहा है? इसलिए जिन लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिला है, उनके आयुष्मान कॉर्ड बनवाना है, उन्हें इस योजना से जोड़ना है और उनके जीवन को सुरक्षित बनाना है।
बहनों को लखपति दीदी बनाना प्रधानमंत्री का लक्ष्य
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली हमारी प्रदेश सरकार लाडली बहनों को 1250 रुपये प्रतिमाह दे रही है, वहीं हमारे प्रधानमंत्री का संकल्प है कि बहनों को लखपति दीदी बनाना है। इसलिए हम सभी को यह प्रयास करना है कि स्व. सहायता समूहों से अधिक से अधिक माता-बहनों को जोड़ा जाए। चाहे दीपावली हो या राखी, हमें इन स्वसहायता समूहों के उत्पादों को ही खरीदना है कि ताकि चीन सहित अन्य देशों से इन उत्पादों का आना बंद हो और हमारी बहनें आत्मनिर्भर भारत अभियान में योगदान दे सकें।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।