ग्वालियरः मंत्री कुशवाह ने बुद्धा पार्क में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत 51 पौधे रोपे
- वृक्षारोपण के कार्य में सभी से बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का किया आह्वान
ग्वालियर, 28 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के उद्यानिकी, खाद्य प्रसंस्करण, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने रविवार को कहा कि हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल अवश्य करना चाहिए। पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिये वृक्षारोपण से अच्छा कोई उपाय नहीं है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश भर में “एक पेड़ माँ के नाम” लगाने का अभियान चलाया जा रहा है। मध्यप्रदेश में भी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सम्पूर्ण प्रदेश में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है।
उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने वार्ड क्र.-37 स्थित बुद्धा पार्क में 51 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दिया। इस अवसर पर मनीष राजोरिया, संतोष गोडयाले, गुरुमुख करोसिया, गब्बर जाटव, दिनेश पारक्षे, गोपाल जाटव, पोहप सिंह जाटव, अमन दाऊ, रंजीत नरवारे, शिवा टांक, रोहित चावड़िया, विक्की चौबे, मुकेश परिहार, मेहरवान क्षारी एवं कमल कैलासिया आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।