एक पेड़ मां के नाम अभियान से जुड़कर हर नागरिक पौधे अवश्य लगाएं : राज्यमंत्री गौर
- स्कूल परिसर गोविन्दपुरा में हुआ पौध-रोपण
भोपाल, 13 जुलाई (हि.स.) । पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर ने नागरिकों से आग्रह किया कि वह एक पेड़ माँ के नाम अभियान से जुड़कर पौधे अवश्य लगाएं। राज्यमंत्री गौर शनिवार को शासकीय प्राथमिक शाला वी.डी.ए. कॉलोनी गोविन्दपुरा के परिसर में पौधा-रोपड़ कर रही थी। उनके साथ जन-प्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने भी पौधे लगाए।
राज्यमंत्री गौर ने स्कूल के बच्चों को छाते भी वितरित किए। अतुल, अंजान और उनके साथियों ने स्कूली बच्चों को वितरण के लिए 36 छाते उपलब्ध करवाए। कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत / नेहा पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।