नगरीय क्षेत्रों की तरह गांवों में भी कचरा प्रबंधन की योजना बनाएं: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी

नगरीय क्षेत्रों की तरह गांवों में भी कचरा प्रबंधन की योजना बनाएं: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
WhatsApp Channel Join Now
नगरीय क्षेत्रों की तरह गांवों में भी कचरा प्रबंधन की योजना बनाएं: राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी


- राज्यमंत्री ने की रैगांव विधानसभा के विकास कार्यों की समीक्षा

सतना, 29 जून (हि.स.)। नगरीय विकास एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए नगरीय निकायों की तरह गांवों में भी कचरा प्रबंधन की योजना क्रियान्वित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, वृक्षारोपण और कचरे के प्रबंधन को फोकस कर कार्य किए जाएं। सर्वांगीण विकास के लिए जिले और विधानसभा की पंचवर्षीय कार्य योजना बनायें और वर्ष भर में किए जाने वाले कार्यों का एनुअल एक्शन प्लान भी बनायें, ताकि विकास कार्य समय-सीमा में पूरे हो सकें।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष सतना में रैगांव विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत संचालित विभागीय योजनाओं के कार्यों की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थीं। इस मौके पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, सीईओ जिला पंचायत संजना जैन, आयुक्त नगर निगम शेर सिंह मीना, एसडीएम नागौद एपी द्विवेदी, एसडीएम रघुराजनगर राहुल सिलाढ़िया, सीईओ जनपद नागौद और सोहावल, सीएमओ कोठी पूजा द्विवेदी सहित विभाग प्रमुख अधिकारी भी उपस्थित थे।

राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने नगरीय क्षेत्रों में सीवरेज प्लान की खुदाई और ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन की पाइप बिछाने के कार्य में सड़कों के रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्रता पूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों के सड़क रेस्टोरेशन में रोलर से मिट्टी का कॉम्पेक्शन भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग अपनी व्यवस्थाएं और मेंटेनेंस कार्य में सुधार लाएं। एलिजिबल ट्रांसफार्मर तीन दिवस में बदले जाएं और ट्रिपिंग सहित बिजली आपूर्ति से संबंधित समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बरसात के समय नवनिर्मित वाटर बॉडी की संरचना टूटनी नहीं चाहिए, तालाबों एवं बांधों के बेस्ट वियर और गेट समय पर खुलें और बरसात बाद तुरंत बंद भी किए जायें। सतना जिले में 11 लाख पौधे और रैगांव विधानसभा में 12 स्थलों पर 2 लाख 58 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य वन विभाग ने तय किया है। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण की तैयारी बनाकर पौधे रोपें। राज्यमंत्री ने कहा कि पौधे की सर्वाइवल रेट बढ़ाने 5-6 फीट के बड़े पौधे लगाए जायें।

राज्यमंत्री प्रतिमा ने कहा कि जिले में नगर वन और ग्राम वन की अवधारणा पर उपलब्ध भूमि में सघन वृक्षारोपण के कार्य भी लिए जाये। उन्होंने कहा कि बरसात के समय ग्रामीण क्षेत्रों में भी पानी की निकासी की व्यवस्था करें। बरसात के पानी को ज्यादा से ज्यादा रोकने वाटर बॉडी में डाइवर्ट करें और ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए सोखता गड्ढा की संरचना भी बनायें, ताकि अधिक से अधिक वाटर हार्वेस्टिंग की जा सके।

उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और जल निगम के कार्यों की समीक्षा में कहा कि घर-घर नल जल पहुंचाने की योजना में घर के भीतर तक नल कनेक्शन देना है। सड़क पर कनेक्शन के पाइप खुले नहीं छोड़े जायें, इनसे दुर्घटना हो सकती है और पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त होगी। राज्यमंत्री ने नल जल प्रदाय योजनाओं की जानकारी ली।

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि जल प्रदाय योजना के कंप्लीट होने के 3 महीने तक संबंधित ठेकेदार योजना को क्रियान्वित करेगा। इस अवधि में ग्राम पंचायत नल जल योजना के सुचारू होने की मॉनिटरिंग करेगी और जो भी कमी की पूर्ति करानी होगी उसे ग्राम पंचायत संबंधित ठेकेदार से करायेगी। संतुष्टिपूर्ण योजना के संचालित होने पर उसे ग्राम पंचायत को हस्तांतरित की जाएगी। कलेक्टर ने सभी सीईओ जनपद से कहा है कि सुनिश्चित करायें कि ग्राम पंचायत को हैंडओवर हो रही नल जल योजना के सभी अवयव पूरे हैं और योजना सुचारू रूप से संचालित है। तभी ग्राम पंचायत को हैंडओवर करायें।

कार्यपालन यंत्री पीएचई ने बताया कि रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 771 हैंडपंप बंद हैं। ग्रीष्मकाल में जलस्तर गिरने से 37 सिंगल मोटर पंप विभाग द्वारा और 26 मोटर पंप ग्राम पंचायतों द्वारा लगाये गये हैं। जल निगम के अधिकारियों ने बताया कि सड़क की पटरी से बिछाई से गई पाईपलाईनों में मिनी रोड रोलर से मिट्टी का कॉम्पैक्शन कर रेस्टोरेशन किया जा रहा है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आरके वर्मा ने बताया कि रैगांव क्षेत्र में 13 सिंचाई परियोजनायें हैं। अधिक पुरानी परियोजनाओं के रिपेयरिंग के प्रस्ताव भेजे गये हैं। रिपेयरिंग के बाद लगभग 1500 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा बढ़ेगी। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एआर सिंह ने बताया कि खैरुआ सरकार जाने वाली सड़क का 7 मीटर चौड़ाई में सड़क निर्माण का डीपीआर भेज दिया गया है।

लोक निर्माण पीआईयू ने बताया कि रैगांव क्षेत्र में 53 करोड़ के कुल 6 कार्य स्वीकृत हैं। प्रधानमंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक ने बताया कि क्षेत्र में 234 किलोमीटर लंबाई के 41 सड़क मार्ग बनाए गए हैं। सामाजिक न्याय के उप संचालक सौरभ सिंह ने बताया कि रैगांव में 13274 वृद्धावस्था पेंशन, 1131 निशक्तजन पेंशन, 3698 विधवा पेंशन तथा 3227 अन्य पेंशन के हितग्राही है। महाप्रबंधक उद्योग श्री आरएल पांडेय ने बताया कि कोठी के समीप नयागांव में नवीन औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना की जा रही है। जिसके लिए 19.36 हेक्टेयर भूमि का प्रबंध हो गया है।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने कोठी और सोहावल की व्यवस्थाओं में सुधार लाने के निर्देश दिए। कोठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा है। सीएमएचओ ने बताया कि रैगांव क्षेत्र में 8 नए उप स्वास्थ्य केंद्र भी स्वीकृत किए गए हैं। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में इस वर्ष खरीफ में धान का रकबा कम कर दलहन, तिलहन और मिलेट की खेती को प्रोत्साहित किया जा रहा है। राज्यमंत्री ने जनपद पंचायत सोहावल, नागौद एवं नगर पंचायत कोठी के कार्यों की समीक्षा भी की।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story