खरगोनः सेल्स ऑफिसर की भर्ती के लिए आज प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
खरगोनः सेल्स ऑफिसर की भर्ती के लिए आज प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन


खरगोन, 23 मई (हि.स.)। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आज (शुक्रवार को) प्रातः 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक जिला रोजगार कार्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट ड्राइव में वेलसन फार्मर फर्टिलाईजर प्रालि आनंद गुजरात द्वारा सेल्स ऑफिसर के पद पर भर्ती के लिया युवाओं का चयन किया जाएगा।

जिला रोजगार अधिकारी प्रीतिबाला सस्ते ने बताया कि सेल्स ऑफिसर के पद के लिए 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण युवा जिनकी आयु 19 से 35 वर्ष हो, वे अपनी शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूचियां, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, समग्र आईडी (अनिवार्य) आदि प्रमाण पत्रों की छायाप्रतियां तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट ड्राइव का लाभ उठा सकते हैं। सेल्स ऑफिसर के पद पर चयनित युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपये के अलावा टीए, डीए प्लस इन्सेटिंव भी दिया जाएगा। साथ ही पीएफ एवं बोनस भी दिया जाएग। सेल्स ऑफिसर पद की जॉब लोकेशन खरगोन रहेगी। अधिक जानकारी के लिये हेल्पलाइन नम्बर 07282-232787 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story