जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं पुलिस की कार्यवाही में पिस्टल, 2 कारतूस जब्त

जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं पुलिस की कार्यवाही में पिस्टल, 2 कारतूस जब्त
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: क्राईम ब्रांच एवं पुलिस की कार्यवाही में पिस्टल, 2 कारतूस जब्त


जबलपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। क्राइम ब्रांच एवं पनागर पुलिस ने एक युवक से पिस्टल एवं कारतूस जब्त किए हैं। बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस अपना शिकंजा कस रही है। इसी के चलते पुलिस ने जहां अपनी गस्त बढ़ा दी है, वहीं अपराधियों के ठिकानों पर उसकी दबिश जारी है।

थाना प्रभारी पनागर अजय बहादुर सिंह ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम मझगवां में स्कूल के पास एक युवक निकेश बंजारा खडा है जो अपनी कमर में पिस्टल खोसे हुये है। यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथ पकड़ा जायेगा। सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना पनागर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई। जहां मुखबिर के बताये हुलिये का लड़का दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसने अपना नाम निकेश बंजारा उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम मझगवां बताया, जो तलाशी लेने पर पेंट के अंदर कमर में एक देशी पिस्टल जिसमें 2 कारतूस लोड थे, खोसे मिला। पिस्टल व कारतूस जब्त करते हुये आरोपी निकेश बंजारा के विरूद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त पिस्टल कहॉ से और कैसे प्राप्त की के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story